'साहो' में प्रभास के जबरदस्त एक्शन का डोज, अबू धाबी में होगी शूटिंग

प्रभास की 'साहो' के एक एक्शन सीन की शूटिंग अबू धाबी में होने जा रही है। 'साहो' में प्रभास बेहतरीन एक्शन और स्टंट्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'साहो' में प्रभास के जबरदस्त एक्शन का डोज, अबू धाबी में होगी शूटिंग

प्रभास की फिल्म साहो का लुक (ट्विटर)

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के बाद प्रभास एक्शन-ड्रामा फिल्म 'साहो' में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले प्रभास अपनी पहली हिंदी फिल्म को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए है

Advertisment

'साहो' में प्रभास बेहतरीन एक्शन और स्टंट्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। प्रभास की 'साहो' के एक एक्शन सीन की शूटिंग अबू धाबी में होने जा रही है।

यह सीन 15 से 20 दिनों में पूरा होगा। 'ट्रांसफॉर्मर्स', 'मिशन इम्पॉसिबल', 'रश ऑवर' और 'आमेर्गाडन' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों पर काम कर चुके एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स इस फिल्म में भी अपना दमखम बड़े परदे पर दिखाने के लिए तैयार है। 

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'प्रभास के साथ किए जा रहे इस एक्शन सीन को बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा और इसमें बहुत सारी कार, ट्रक और अन्य वाहन शामिल होंगे।'

कुछ ही दिन पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली प्रभास दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर एक्शन करते हुए नजर आएंगे इस वजह से 'साहो' के फिल्म मेकर्स भी काफी घबराये हुए है

बिना किसी डबल बॉडीसूट का इस्तेमाल किये प्रभास ये स्टंट करना चाहते है और उनकी इस जिद के चलते फिल्म के निर्देशक थोड़ी चिंता में है।

और पढ़ें: 'रिबन' की स्क्रीनिंग पर ऋतिक रोशन ने बताया, कल्कि कोचलिन के हैं फैन

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Saaho Prabhas Baahubali
      
Advertisment