'बाहुबली' प्रभास दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर करेंगे स्टंट, डरे फिल्म मेकर्स

'साहो' फिल्म में 'बाहुबली' प्रभास खतरनाक स्टंट करने वाले है और इस वजह से फिल्म मेकर्स थोड़ा घबराये हुए है।

'साहो' फिल्म में 'बाहुबली' प्रभास खतरनाक स्टंट करने वाले है और इस वजह से फिल्म मेकर्स थोड़ा घबराये हुए है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'बाहुबली' प्रभास दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर करेंगे स्टंट, डरे फिल्म मेकर्स

प्रभास (फाइल फोटो)

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के बाद प्रभास एक्शन-ड्रामा फिल्म 'साहो' में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इंडस्ट्री के साथ करोड़ों दिलों पर राज करने वाले प्रभास अपनी आगामी फिल्म को लेकर सुर्ख़ियों में है

Advertisment

'साहो' में प्रभास बेहतरीन एक्शन और स्टंट्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में 'बाहुबली' खतरनाक स्टंट करने वाले है और इस वजह से फिल्म मेकर्स थोड़ा घबराये हुए है

'बाहुबली' में ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बाद प्रभास दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत बुर्ज खलीफ पर स्टंट करने वाले हैं यह स्टंट करीब 20 मिनट तक होगा लेकिन खबरों के मुताबिक इस सीन को फिलहाल शूट करने की इजाजत नहीं मिली है

बिना किसी डबल बॉडीसूट का इस्तेमाल किये प्रभास ये स्टंट करना चाहते है और उनकी इस जिद के चलते फिल्म के निर्देशक थोड़ी चिंता में है

फिल्म मेकर्स इस सीन को शूट करने में थोड़ा घबरा इसलिए भी रहे है कि कहीं प्रभास घायल न हो जाए 'डाइ हार्ड' (1998) और 'ट्रांसफामर्स' (2007) जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके अंतर्राष्ट्रीय स्टंटमैन केनी बेट्स भी इस फिल्म से जुड़े हैं।

और पढ़ें: थलाइवा की '2.0' का नया पोस्टर आउट, डरावने लुक में नजर आये 'विलेन' अक्षय कुमार

साहो' में प्रभास एक दम अलग अंदाज में नजर आएंगे। प्रभास के होम प्रोडक्शन में बन रही एक्शन और ड्रामा फिल्म 'साहो' 150 करोड़ रुपये के बजट की इस फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और मलयालम में एक साथ होगी।

श्रद्धा कपूर के बाद तीन और बॉलीवुड एक्टर्स को 'साहो' में कास्ट किया गया है। जैकी श्रॉफ इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में जैकी के साथ चंकी पांडे और नील नितिन मुकेश भी विलेन का रोल निभाएंगे।

यूवी क्रिएशंस की प्रोडक्शन 'साहो' वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है। इसका संगीत शंकर-एहसान-लोय ने दिया है और इसका गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।
फिल्म के डायरेक्टर सुजीत की गिनती तेलुगु सिनेमा के बेहतरीन नामों में होती है।

और पढ़ें: 'करीब करीब सिंगल' की प्रमोशन पर नवाजुद्दीन का नाम सुनकर भड़के इरफान खान

Source : News Nation Bureau

Baahubali Prabhas Dubai Burj Khalifa Saaho
Advertisment