/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/78-hemtwitetr.jpg)
‘ड्रीमगर्ल’हेमा मालिनी रूस में भारतीय राजदूत पंकज सरन के साथ
बाॅलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी सिनेमा जगत में खास पुरस्कार प्राप्त करने के लिए यहां पहुंचीं। उन्होंने कहा कि रूस के लोगों से मिले प्यार से वह बेहद खुश हैं। लोग उन्हें यादगार फिल्म 'सीता और गीता' के भाग-2 में देखना चाहते हैं। हेमा (68) रूस के चौथे भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआर) में भाग लेने यहां पहुंचीं।
और पढ़ें: कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने रखा अपनी बेटी का 'ये' का नाम
अपनी यात्रा और कार्यक्रम की झलकियां साझा करते हुए हेमा ने रविवार को ट्वीट किया, 'मॉस्को में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए पुरस्कार प्राप्त करना और रूस और दुनिया में लोकप्रिय बनाने के लिए जिस तरह रूसी मेरे दीवाने हैं, यह अविश्वसनीय है।'
In Moscow to receive an award for my contribution to Indian cinema and popularising it in Russia and the world. pic.twitter.com/ENYtHzcbiw
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 1, 2017
उन्होंने कहा, 'विशेष रूप से 'सीता और गीता' का भाग 2 देखने के लिए तैयार हैं, अगर मैं 40 वर्ष बाद भी काम करती हूं तो वह मुझे भाग-2 में देखने को तैयार हैं।'
बॉलीवुड 'ड्रीमगर्ल' ने रूस में भारतीय राजदूत पंकज सरन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, इसमें वह लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं।
हेमा ने ट्वीट किया, 'क्या गौरवशाली क्षण था! हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीतों को बड़ी संख्या में दर्शकों द्वारा जोरदार तालियां के बीच खूबसूरती से पेश किया गया।'
Such a proud moment! My popular songs from Hindi films were performed beautifully amidst loud applause from the huge audience gathered
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 1, 2017
और पढ़ें: बॉलीवुड के इस फेमस फिल्ममेकर ने बनाया 'बिग बॉस 11' का घर
Source : IANS