New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/13/963245-rubinadilaik-rudeclarification-re-81.jpg)
RUBINA DILAIK( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
RUBINA DILAIK( Photo Credit : Social Media)
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी इंडस्ट्री का सबसे जाना - माना चेहरा है. उनसे पीछे फैंस की दिवानगी गजब की है. उन्होंने अपने बेबाक अंदाज का परिचय बिग बॉस सीजन 14 में भी दिया है. अपने बेबाक अंदाज के चलते वो शो की विनर भी बनी. और आज उनकी पहचान किसी दूसरे की मोहताज नहीं. उनके जिंदगी में ढेरो उतार चढ़ाव आएं लेकिन उन्होंने उसका डट कर सामना किया. इस समय एक्ट्रेस को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, वो एक बार अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी. जहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो जिससे वो खूब रोई थी.
यह भी जानें - पिंक कलर के अनारकली सूट में Shraddha Arya ने दिया किलर पोज
आपको बतादें, एक मीडिया संस्थान के साथ इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने कहा, एक बार वह अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए बहुत एक्साइडेट थीं. उन्होंने फंक्शन के लिए नए कपड़े भी खरीदे थे. उस समय मेरा शो टॉप पर था. उसकी रेटिंग 5.7 थी. मुझे लग रहा था कि मैं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली हूं. बहुत मेहनत किया था मैंने. इतना कॉन्फिडेंस आपमें होता है कि आपको सब पता होता है'. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अवॉर्ड ना मिलने से वह बहुत बुरी तरह टूट गई थीं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं अवॉर्ड फंक्शन में बैठी थीं और जैसे ही नाम का ऐलान हुआ. मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई. मेरे आंसू रुक नहीं रहे थे. मैं फ्रंट शो से सीधे बाथरूम चली गई और रोने लगी. मैं उस वक्त मैं खूब रोई. मैं जानती थी कि यह मेरा है, लेकिन यह मुझे नहीं दिया गया. दो दिन बाद मुझे पता चला वह अवॉर्ड जो लड़की शो में मेरी बहन का किरदार निभा रही थी और वह हीरो को दे दिया गया क्योंकि कुछ दिन बाद दोनों विक्रम फडनीस के फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहे थे.
रुबीना दिलैक आखिर किसी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा क्यों नहीं बनती ?
बतादें, रुबीना (Rubina Dilaik) ने आगे कहा कि तब मुझे समय आया कि आपके हुनर को एक ओर करने के पीछे असली मकसद क्या था. अवॉर्ड्स को इसलिए बांट दिया गया है, जिससे दूसरे शोज को भी पहचान मिले सके. वह आखिरी अवॉर्ड शो था. उस वक्त मैंने खुद से वादा किया कि अब मैं किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगी. एक्ट्रेस का यह इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. और लोगों ने इस कईयो बार देखा है. एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.