शाहरुख खान की DDLJ के रीमेक में रुबीना दिलैक, काजोल का निभाया किरदार

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर शेयर किया है. ये पोस्टर अब बवाल मचा रहा है. पोस्टर में रुबीना का लुक देख फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Bollywood Actress Kajol) से कर रहे हैं.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर शेयर किया है. ये पोस्टर अब बवाल मचा रहा है. पोस्टर में रुबीना का लुक देख फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Bollywood Actress Kajol) से कर रहे हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
rubina dilaik new song on shahrukh khan Ddlj

rubina dilaik new song on shahrukh khan Ddlj ( Photo Credit : News Nation)

फैंस की चहेती बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है. रुबीना दिलैक, जो कि टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस हैं, अपने फैन्स को उन्होंने एक खास खुशखबरी दी है. उनका एक नया म्यूजिक वीडियो जल्द रिलीज होने वाला है. इसी वीडियो का पोस्टर रुबीना ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है. इसकी खास बात यह है कि इस म्यूजिक वीडियो का नाम शाहरुख खान है. रुबीना दिलैक द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर को देखने से यह साफ हो रहा है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से किसी न किसी तरह से यह गाना जुड़ा हुआ तो जरूर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पत्रलेखा से सगाई के बाद इस तरह घुटनों पर आ गए राजकुमार राव, Inside Photos Viral

रुबीना दिलैक ने जो अपने नए म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है, उसमें वे इंदर चहल को गले से लगाए सरसों के खेत में खड़ी दिख रही हैं. रुबीना सफेद रंग के सूट में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. इंदर चहल भी ब्लैक जैकेट में बड़े हैंडसम दिख रहे हैं और उनके हाथ में गिटार भी है. पूरी तरीके से यह पोस्टर शाहरुख खान की सदाबहार फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे की याद दिला रहा है. रुबीना के कपड़े काजोल की याद दिला रहे हैं. 

publive-image

इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा- मेरे खूबसूरत लोगों...मेरी तरह. क्या आप शाहरुख खान के फैन हैं? अगर हां तो हमारे पास आपके लिए एक सरप्राइज है जिसका खुलासा 18 नवंबर को होगा. रुबीना ने इस गाने को इंदर चहल ने गाया है. जबकि लिरिक्स बब्बू ने लिखे हैं. ये सॉन्ग 18 नवंबर को रिलीज होगा.

publive-image

गाने के पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. कमेंट बॉक्स में शार्दुल पंडित ने लिखा- पर तुम तो काजोल बनी हो. रुबीना के बिग बॉस 14 जीतने के बाद कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुके हैं. उनके पति अभिनव शुक्ला संग भी वीडियो रिलीज हुए हैं.  रुबीना आजकल अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में परिवार संग समय बिता रही हैं. हाल ही में उनकी बहन ज्योतिका दिलैक की सगाई हुई है. 

Rubina Dilaik Shah Rukh Khan Song Rubina Dilaik Latest Photo Rubina Dilaik Photo Rubina Dilaik Instagram Rubina Dilaik Rubina In Shahrukh Ddlj Rubina Dilaik New Song Rubina Dilaik In Kajol Character
Advertisment