Ardh Trailer: रुबीना दिलैक की डेब्यू फिल्म 'अर्ध' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 'अर्ध' (Ardh) में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ राजपाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में राजपाल यादव को देखकर लोग पहली नजर में पहचान ही नहीं पा रहे हैं

फिल्म 'अर्ध' (Ardh) में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ राजपाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में राजपाल यादव को देखकर लोग पहली नजर में पहचान ही नहीं पा रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
adh

रुबीना दिलैक की डेब्यू फिल्म 'अर्ध' का ट्रेलर रिलीज( Photo Credit : फोटो- @rubinadilaik Instagram )

फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की डेब्यू फिल्म 'अर्ध' (Ardh) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में स्ट्रगलिंग अभिनेता की कहानी दिखाई जा रही है जिसकी मदद रुबीना दिलैक करेंगी. फिल्म में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ राजपाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में राजपाल यादव को देखकर लोग पहली नजर में पहचान ही नहीं पा रहे हैं. उन्होंने रुबीना दिलैक के अपोजिट एक दमदार किरदार निभाया है. फिल्म में हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Tiger Shroff ने पहाड़ों के बीच किया जबरदस्त डांस, देखें Viral Video

फिल्म के ट्रेलर को रूबीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. ट्रेलर में राजपाल यादव एक थिएटर आर्टिस्ट शिवा का किरदार निभाते दिख रहे हैं जो गांव से एक्टर बनने का सपना लेकर चकाचौंध की नगरी मुंबई आता है. गरीबी की वजह से राजपाल यादव (Rajpal Yadav) मुंबई के सिग्नल्स और ट्रेनों में ट्रांसजेंडर बनकर पैसा मांगते हैं जिससे उनका गुजारा होता है. फिल्म में रूबीना दिलैक शिवा की पत्नी का किरदार निभा रही हैं जो अपने पति का पूरा साथ निभाती हैं. फिल्म 'अर्ध' (Ardh) 10 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हो रही है. 

Entertainment News Viral Rubina Dilaik Entertainment News Latest Entertainment News in Hindi Entertainment News Entertainment News Today film Ardh trailer Rubina Dilaik Debut Film Rajpal Yadav
Advertisment