'RRR' अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

जो लोग फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं वह अब ओटीटी पर इसे परिवार के साथ इंजॉय कर सकते हैं

जो लोग फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं वह अब ओटीटी पर इसे परिवार के साथ इंजॉय कर सकते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
RRR Trailer

'RRR' अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल( Photo Credit : फोटो- @ssrajamouli Instagram)

फिल्ममेकर एस एस राजामौली की तेलुगु पीरियड ड्रामा 'आरआरआर' (RRR) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' ने दुनियाभर में करीब 1,127 करोड़ रुपये के कलेक्शन किया है जिसके बाद से ये फिल्म चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण की जोड़ी का धमाल दर्शकों को देखने को मिला इसके साथ ही आलिया भट्ट और अजय देवगन भी फिल्म में नजर आए थे. फिल्म को लेकर अब एक बड़ी खबर आ रही है कि इसे ओटीटी पर भी रिलीज किया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'लड़कों को पीटती' हैं कंगना रनौत, बताया क्यों नहीं हो रही शादी

जो लोग फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं वह अब ओटीटी पर इसे परिवार के साथ इंजॉय कर सकते हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर रिलीज किया जाएगा. कोरोना महामारी के बाद से कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं. वहीं जो फिल्में रिलीज नहीं भी हुईं है वो भी कुछ समय के बाद ओटीटी पर आ जाती हैं. पीरियड ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' (RRR) 20 मई को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू नाम के काल्पनिक किरदारों पर आधारिता है. फिल्म में कोमाराम भीम का किरदार जूनियर एनटीआर ने निभाया है तो वहीं अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार राम चरण ने निभाया है.

Ram Charan rrr ott release date jr ntr film
Advertisment