/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/11/u-78.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा( Photo Credit : social media)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्मों के सीक्वल पर खूब जोर है. फिल्म निर्माता अपनी हिट फिल्मों के पार्ट 2 बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं, अब अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर का सीक्वल भी बनने जा रहा है. पिछले फिल्मों के सीक्वल के कास्ट की तरह राउडी राठौर 2 (RowdyRathore 2) के कास्ट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. जी हां राउडी राठौर में पुलिस की वर्दी अब कोई और पहनेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभा सकते हैं.
शबीना खान पिछले कुछ समय से राउडी राठौर 2 को बनाने की कोशिश में लगी हैं, लेकिन अभी वो फिल्म की शूट के लिए सही समय का इंतजार कर रही हैं. फिलहाल वह फिल्म में एक पुलिस वाले का किरदार निभाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बातचीत कर रही है. सिड ने भी दिलचस्पी दिखाई है, हालांकि,अभी एक्टर इस पर विचार कर रहे हैं, कि ''क्या उन्हें रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स के बाहर एक पुलिस वाले की भूमिका निभानी चाहिए.''
टॉप निर्देशक के साथ बातचीत
फिल्म का निर्माण शबीना खान द्वारा भारत के एक टॉप फिल्म स्टूडियो और कथित तौर पर संजय लीला भंसाली द्वारा किया जाएगा. “निर्माता अगले 2 महीनों में फिल्म को अगले पड़ाव पर ले जाना चाह रहे हैं, क्योंकि मूल बातें पहले से ही कागज पर हैं. इन्हें बस अब फिल्म में कास्ट होने का इंतजार है. एक टॉप निर्देशक के साथ भी बातचीत चल रही है, जिसने पिछले साल एक ब्लॉकबस्टर भी दी थी.
ये भी पढ़ें-Salman Khan Death Threat: '30 तारीख को मार डालूंगा', रॉकी भाई ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी
क्या अक्षय भी आएंगे नजर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर चीजें ठीक रहती हैं, तो राउडी राठौर 2 मई के अंत तक एक फिक्स शेड्यूल के साथ शुरू हो जाएगी. 2012 में आई राउडी राठौर में अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने डबल रोल प्ले किया था और यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. आज तक, इसे अक्षय कुमार को एक राउडी और पुलिस वाले के रोल में किया जाता है. वहीं राउडी राठौर 2 में अक्षय की एंट्री की अगर बात करें तो अभी इसको लेकर कुछ भी क्लियर नहीं कहा जा सकता है. एक्टर फिल्म में हो भी सकते या नहीं भी, इसको लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल इस धमाकेदार एंटरटेनमेंट के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को पुलिस का रोल अदा करने के लिए ऑफर मिला है.