Advertisment

प्रिया वॉरियर के बाद सोशल मीडिया पर इस लड़के के लिए बढ़ी दीवानगी, वायरल हुई तस्वीरें

प्रिया के एक्सपेरशंस ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है, लेकिन गाने में नजर आ रहा एक्टर रोशन अब्दुल रऊफ भी कम पसंद नहीं किया जा रहा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
प्रिया वॉरियर के बाद सोशल मीडिया पर इस लड़के के लिए बढ़ी दीवानगी, वायरल हुई तस्वीरें

एक्टर रोशन अब्दुल रऊफ और प्रिया प्रकाश वॉरियर

Advertisment

सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर का आंख मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है प्रिया के एक्सपेरशंस ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है, लेकिन गाने में नजर आ रहा एक्टर रोशन अब्दुल रऊफ भी कम पसंद नहीं किया जा रहा है

अपने एक्सप्रेशन और स्माइल से जादू बिखेर देने वाले एक्टर के लिए भी लोगों में दीवानगी बढ़ती जा रही है बता दें, रोशन और प्रिया मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' से डेब्यू कर रहे हैं और दोनों एक्टर्स फिल्म की रिलीज़ से पहले ही रातों-रात मशहूर हो गए है। लोगों ने उन्हें 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' घोषित कर दिया है।

 फिल्म के वायरल हुए सीन में रोशन के एक्सप्रेशंस लोगों को दिलों पर जादू बिखेर रहे है। कई फैंस ने रोशन की तारीफ करते हुए उनकी वीडियो और फोटो को ट्वीट किया।

ट्विटर पर भी दोनों एक्टर्स काफी ट्रेंड कर रहे है रोशन इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव है और तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह असल जिंदगी में काफी अलग और बिंदास किस्म के इंसान हैं

प्रिया के खिलाफ FIR दर्ज

प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हैदराबाद में मुस्लिम युवकों ने फलकनुमा पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में मानिकया मलराया पूवी गाने के मेकर्स के खिलाफ दर्ज कराई गई है।

और पढ़ें: #FirstLook: फिर पर्दे पर उतरेगी 'लैला मजनू' की कहानी, एकता कपूर-इम्तियाज अली बनाएंगे फिल्म

Source : News Nation Bureau

Roshan Abdul Rahoof oru adaar love
Advertisment
Advertisment
Advertisment