रॉनी स्क्रूवाला की लगातार चौथी फिल्म होगी रिलीज, 'मर्द को दर्द नहीं होता' के तीन पोस्टर आए सामने

'केदारनाथ' और 'उरी' फिल्म को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था. 'सोनचिड़िया' के भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. अब लोगों को 'मर्द को दर्द नहीं होता' के ट्रेलर का इंतजार है.

'केदारनाथ' और 'उरी' फिल्म को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था. 'सोनचिड़िया' के भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. अब लोगों को 'मर्द को दर्द नहीं होता' के ट्रेलर का इंतजार है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रॉनी स्क्रूवाला की लगातार चौथी फिल्म होगी रिलीज, 'मर्द को दर्द नहीं होता' के तीन पोस्टर आए सामने

'मर्द को दर्द नहीं होता' में अभिमन्यु दसानी (फोटो: Twitter)

फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला की एक के बाद एक चौथी फिल्म रिलीज होने वाली है. जी हां, पिछले साल दिसंबर महीने में उनकी 'केदारनाथ' (#Kedarnath) रिलीज हुई, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान लीड रोल में थे. फिर जनवरी 2019 में विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (#UriTheSurgicalStrike) आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इसके बाद 1 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की 'सोनचिड़िया' (#SonChiriya) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी.

Advertisment

अब रॉनी स्क्रूवाला की चौथी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' (#MardKoDardNahiHota) 21 मार्च को रिलीज होगी. इसके तीनों पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं, जिसमें अभिमन्यु दसानी और राधिका मदान लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 'मर्द को दर्द नहीं होता' को वसन बाला डायरेक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अभिनंदन की वापसी पर खुश बॉलीवुड, एक सुर में बोला- 'भारत की धरती पर एक बार फिर से 'अभिनंदन' है... 

फिल्म के पहले पोस्टर में अभिमन्यु मधुमक्खियों से घिरे हुए हैं. दूसरे पोस्टर में उनके सिर पर किसी ने फूलों का गमला दे मारा है और तीसरे पोस्टर में वह पीठ कर टैटू बनवा रहे हैं. तीनों ही तस्वीरों में अभिमन्यु इतना दर्द झेलने के बाद भी मुस्कुरा रहे हैं.

बता दें कि 'केदारनाथ' और 'उरी' फिल्म को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था. 'सोनचिड़िया' के भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. अब लोगों को 'मर्द को दर्द नहीं होता' के ट्रेलर का इंतजार है.

Source : News Nation Bureau

Ronnie Screwvala Mard Ko Dard Nahi Hota
      
Advertisment