Advertisment

बिग बॉस 15 में आएंगे एक्टर रोनित रॉय

बिग बॉस 15 में होगा अब कुछ ऐसा जिसे देख उड़ जाएंगे सभी के होश

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
ron re

RonitRoy( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) खत्म होने वाला है.और फिर होगी बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)  की शुरूआत जिसका इंतजार दर्शक लंबे अरसे से कर रहें है.इसी के साथ शो को लेकर कई सारी खबरें आ रही हैं.शो बिग बॉस 15 में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं.लेकिन हम आपको बतादें कि शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालाकि टी.वी.इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार का नाम सामने आ रहा है. इसके साथ ही कई नाम को लेकर चर्चा जोरो पर है.कुछ समय पहले यह खबरें भी आ रही थीं कि बिग बॉस के लिए टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) भी शो में नजर आ सकती है. और इसके साथ ही अब एक और स्टार का नाम है जो काफी टाइम से सामने आ रहा है. वो है एक्टर रोनित रॉय.मीडिया चैनल के अनुसार, फिल्मी दुनियां से लेकर टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) भी  शो के इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं. बतादें की एक्टर 'उड़ान' 'कसौटी जिंदगी की' जैसे  बड़े सीरियल्स का हिस्सा रहे है. साथ ही अब रोनित रॉय को BB15 के लिए अप्रोच किया जा रहा है .WELL रोनित को शो में लाने के लिए मेकर्स काफी ज्यादा प्रयास कर रहें है . साथ ही मेकर्स उनपर मोटी रकम खर्च करने लिए भी पूरी तरह तैयार है.कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो के लिए इस बार पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. वैसै रोनित की बात करें तो टीवी इंडस्ट्री का वो एक बहुत बड़ा नाम है. जिन्हें दर्शक भी बिग बॉस 15 में देखना चाहते है. इसलिए तो शो के मेकर्स भी उन्हें शो में लाने के लिए पूरी कोशिशें कर रहें हैं. हालाकि की कुछ समय पहले शो के लिए अर्जुन बिजलानी, रिया चक्रवर्ती, करण कुंद्रा, मानव गोहली रीम शेख,और माहिका शर्मा जैसे स्टार्स का नाम भी सामने आ रहा था.

यह भी जानें-आरव (aarav) के जन्मदिन पर सभी बियर्ड में नजर आए

रोनित शो में नजर आते है यह तो शो के शुरू होने के बाद ही पता चलेगा . हालाकि वो शो का हिस्सा बने तो उनसे मजबूत खिलाड़ी शायद ही कोई होगा. क्योकि रोनित अपने आप में ही एक दमदार पर्सनालिटी है.वैसे सोशल मीडिया पर रोनित काफी ज्यादा एक्टिव रहते है. और अपने फैंस के लिए कई सारी पोस्ट भी करते रहते है इसके साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट भी काफी लंबी है. अगर बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो हाल ही में शो से नेहा भसीन बेघर हुई है जिस पर कई कंटेस्टेंट्स शॉक्ड हुए थे.क्योकि नेहा को मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था.और अब 5 कंटेस्टेंट्स शो मे फिनाले के लिए बचे हुए है. 

Source : News Nation Bureau

bigg boss 15 Ronit Roy karan-johar
Advertisment
Advertisment
Advertisment