/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/06/madhu-sharma-roja-21.jpg)
Madhu Sharma( Photo Credit : YouTube Image)
साल 1992 में आई मणिरत्नम की सुपरहिट फिल्म 'रोजा' में अरविंद स्वामी और मधु की जोड़ी को आज भी लोग याद करते हैं और अब यह जोड़ी एक नई हिंदी फिल्म के साथ वापसी करने जा रही है.
मधु ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, "मैं अभी कई सारी फिल्में कर रही हूं. मैं दूरदर्शन के लिए एक शो की मेजबानी भी कर रही हूं. साउथ में मेरी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं और इसके साथ ही कई सालों बाद मैं एक हिंदी फिल्म में अरविंद स्वामी संग काम कर रही हूं. 'रोजा' के बाद मैं फिर से उनके साथ काम करने जा रही हूं, इसलिए मुझे भी इसका इंतजार है."
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज ने लगाया सिद्धार्थ डे पर गलत तरीके से छूने का आरोप!
बता दें कि मधु ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी काम किया है. इनमें देवी और आरंभ शामिल हैं. मूल रूप से तमिल मूल की मधु, हेमा मालिनी की भांजी हैं और ईशा देओल की कजिन हैं. मधु ने मदरहुड पर फोकस करने के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था.
मधु ने साल 1991 में फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में एंट्री किया था. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी लीड रोल में थे.मधु ने कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम किया लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें मणिरत्नम की फिल्म रोजा के लिए याद किया जाता है.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो