रोहमन शॉल से नहीं हुआ है सुष्मिता सेन का ब्रेकअप, ये रहा सबूत

रोहमन एक सुपर मॉडल हैं और सुष्मिता से 16 साल छोटे हैं. वहीं सुष्मिता 1994 में मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं

रोहमन एक सुपर मॉडल हैं और सुष्मिता से 16 साल छोटे हैं. वहीं सुष्मिता 1994 में मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रोहमन शॉल से नहीं हुआ है सुष्मिता सेन का ब्रेकअप, ये रहा सबूत

सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल अक्सर ट्रेंडिंग टॉपिक में बने रहते हैं. दोनों अक्सर अपने वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले ऐसी भी खबर थी कि दोनों के रिश्तों में दरार पड़ चुकी है. फिलहाल अब ये बात झूठी साबित हो गई है.

Advertisment

हाल ही में रोहमन ने सुष्मिता की एक तस्वीर पर कमेंट किया है. इस तस्वीर में सुष्मिता के गोद में एक छोटा बच्चा दिखाई दे रहा है. सुष्मिता के इस तस्वीर पर रोहमन ने कमेंट करते हुए लिखा- my baby with a baby..

बता दें कि इस फोटो को खुद सुष्मिता ने भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बच्चे का नाम कियारा बताया है. जिसके साथ वो कहीं ट्रेवल कर रही हैं.

बता दें कि रोहमन एक सुपर मॉडल हैं और सुष्मिता से 16 साल छोटे हैं. वहीं सुष्मिता 1994 में मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं. उन्होंने साल 1996 में दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

यब भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका से की अनोखी डिमांड, चाचा संजय कपूर भी आए सपोर्ट में

'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'मैं हूं न', 'फिलहाल', बंगाली फिल्म 'निर्बाक' उनकी चर्चित फिल्में हैं. अभी हाल ही में वह सलमान खान के बर्थडे पर डांस करती हुई नजर आईं थीं.

Source : News Nation Bureau

pic with a baby sweetest reaction rohman shawl Sushmita Sen
Advertisment