/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/13/14-golmaal.jpg)
रोहित शेट्टी की 'गोलमाल अगेन' 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल साल 2017 की पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसके साथ ही 'गोलमाल अगेन' के एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली यह पहली कॉमेडी फिल्म हैं।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार यानि 24वें दिन गोलमाल अगेन 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई। फिल्म ने चौथे वीकेंड पर शुक्रवार को 62 लाख रुपये, शनिवार को 1.16 करोड़ रुपये कमाए थे।
#GolmaalAgain steps into ₹ 200 cr Club today
… Fri 62 lakhs, Sat 1.16 cr. Total: ₹ 199.74 cr. India biz... BLOCKBUSTER! — taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2017
20 अक्टूबर को रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन' पहले ही हफ्ते 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी। ट्विटर पर रविवार को गोलमाल स्कोर्स 200 करोड़ रुपये हैशटैग 1 नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा था। तुषार कपूर ने ये बात ट्वीट कर शेयर की।
Now trending at NO 1............ GOLMAAL SCORES 200CR
— Tusshar (@TusshKapoor) November 12, 2017
इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, तब्बू और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा मंगलमूर्ति फिल्म्स और रोहित शेट्टी की सहभागिता में प्रस्तुत की गई है।
इसे भी पढ़ें: 'पद्मावती' के पहले गाने घूमर में देखें दीपिका पादुकोण का राजस्थानी डांस
Source : News Nation Bureau