/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/08/rohit-84.jpg)
फराह खान और रोहित शेट्टी (फोटो: Twitter)
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने फराह खान (Farah Khan) को अपने प्रोडक्शन हाउस, रोहित शेट्टी पियर्स के लिए एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म निर्देशित करने के लिए साइन किया है. अब दोनों एक साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म डायरेक्ट करेंगे.
फराह ने कहा, 'कभी-कभी ब्रह्मांड आपको केवल वो देने की साजिश करता है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की थी. रोहित के साथ, जिसे मैं भाई की तरह प्यार करती हूं और जिसके नैतिक काम की मैं सराहना करती हूं और उसे साझा करती हूं. मैं केवल 'मदर ऑफ ऑल एंटरटेनर्स' का वादा कर सकती हूं. 'रॉल केमरा' कहने का इंतजार नहीं कर सकती हूं.'
ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने करियर की शुरुआत में की गलतियां, अब जाकर खोला ये राज
फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यह रोहित शेट्टी पिक्चर द्वारा निर्मित है.
IT'S OFFICIAL... Rohit Shetty signs Farah Khan to direct an action-comedy film for his production house Rohit Shetty Picturez... #RelianceEntertainmentpic.twitter.com/XQdHZi5ITl
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2019
रोहित ने कहा कि यह उनकी प्रोडक्शन कंपनी के लिए एक सौभाग्य की बात है कि फराह ने उनके लिए एक फिल्म निर्देशित करेंगी, क्योंकि वह 'बेहद प्रतिभाशाली और मेहनती' हैं.
उन्होंने कहा, 'यह निश्चित रूप से एक अद्भुत जुड़ाव होगा. मैं टेलेंटेड पावरहाउस के साथ काम शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता.'
बता दें कि पिछले साल 28 दिसंबर 2019 को रोहित शेट्टी की मूवी 'सिंबा' रिलीज हुई थी, जिसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर थी.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau