Advertisment

रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3 के सेट पर रो पड़े Rohit Shetty

रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3 के सेट पर रो पड़े Rohit Shetty

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
re

Rohit Shetty( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

 टी.वी. इंडस्ट्री का सबसे फेमस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) का आने वाला यह एपिसोड बेहद स्पेशल होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आने वालें है.जो  रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) के होस्ट  भी है . उनके साथ kkk 11’ के कुछ कंटेस्टेंट्स भी दिखाई देगे.इस एपिसोड को देखने के लिए दर्शक बहुत एक्साइटेड है. कहा तो यह भी जा रहा है कि ‘DDD 3’ के टाइम एक ऐसा भी  मौका आया है.  जहां निर्माता बेहद भावुक नजर आए. यहां तक कि उनकी आंखों  से आंसू भी  छलक उठे थे.WELL आपसे हम यह साझा कर दें, कि  इस बार अलग ही लेवल पर  डांस दीवाने 3  में परफॉर्मेंस होगा .  जो कि पूरी तरह स्टंट बेस्ड डांस परफॉर्मेंस  होने वाला है.  शो के दौरान जब एक हाई लेवल स्टंट पैक्ड डांस परफॉर्मेंस होता है .उसे देख रोहित अपने फादर को मिस करते है . और  वो भावुक हो जाते है. यहां तक कि उनकी आंखों से आंसू भी गिर जाता हैं. ऐसा कुछ लोग का कहना है कि आज भी स्टंट करने वाले को फिल्म इंडस्ट्री में इज्जत नहीं  दी जाती है . हालांकि स्टंट मैन्स इसके हकदार हैं. शायद इन्ही सब बातों को लेकर रोहित काफी ज्यादा भावुक हो जातें है. उनके आंखों में आसू देख सभी की आंखे नम हो जाती है . शो कि यह क्लीप तेजी से वायरल हो रही है .फैंन भी रोहित को ऐसी हालत में नहीं देख पाए .और उनके सोशल मीडिया को प्यारे - प्यारे कमेंटस से भर दिया ..  

यह भी जानें -मिंडी कलिंग: रीज विदरस्पून पेरेंटिंग सलाह का बड़ा स्रोत

यह बात रोहित की सभी को बेहद अच्छी लगी की वो  कंटेस्टेंट्स का परफॉर्मेंस देखने के बाद स्टेज पर उतर आए. और सभा से यह भी शेयर किया कि उनके पिता जी भी एक स्टंटमैन थे .शायद यही वजह है जो उन्हें परफॉर्मेंस फील कर गई.और वो ये अच्छे से जानते है कि एक स्टंटमैन की  फिल्म इंडस्ट्री में क्या कीमत है .वैसे अगर रोहित की बात करें तो वो आज बॉलीवुड का अहम हिस्सा है . उनका नाम किसी की भी पहचान का मोहताज नहीं.और आज के दौर में वो एक जाना माना नाम हैं. लेकिन  शुरूआती दौर में उन्हें काफी सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा . क्योंकि उन्होंने भी बतौर स्टंटमैन फिल्म इंडस्ट्री एंट्री ली थी .इसी के साथ हम आपसे यह भी साझा करदें कि ‘डांस दीवाने 3’ को  माधुरी दीक्षित जज कर रहीं है. शो में खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स  भी शामिल हुए थे. जो शो DD3 का परफॉर्मेंस  देख काफी एंजॉय कर रहे थे...

  • HIGHLIGHTS
  • डांस दीवाने 3’ के सेट पर पहुंचे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) 
  • खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स  भी शामिल हुए
  • डांस दीवाने 3 में हाई लेवल स्टंट पैक्ड डांस परफॉर्मेंस होगा

Source : News Nation Bureau

deewane 3 Madhuri Dixit Rohit Shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment