Advertisment

Khatron Ke Khiladi 9: रोहित शेट्टी ने भारती को दिया सबसे बड़ा सरप्राइज, यहां देखें Video

अपकमिंग एपिसोड में अब शमिता, आदित्य नारायण, अलो गोनी और पुनीत जे पाठक के बीच 'टिकट टू फिनाले' के लिए कांटे की टक्कर होगी.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Khatron Ke Khiladi 9: रोहित शेट्टी ने भारती को दिया सबसे बड़ा सरप्राइज, यहां देखें Video

भारती सिंह और रोहित शेट्टी (फोटो: Twitter)

Advertisment

कलर्स चैनल पर आने वाले स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi 9) में खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. सभी कंटेस्टेंट्स 'टिकट टू फिनाले' के लिए खतरनाक स्टंट्स करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच रोहित शेट्टी ने भारती सिंह को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, भारती ने रोहित को बताया कि वह रणवीर की बहुत बड़ी फैन है. यह सुनते ही रोहित ने रणवीर को वीडियो कॉल कर दिया और भारती से बात कराई. कलर्स चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें: बंगाली दुल्हन बनकर हिना खान ने ढाया कहर, क्या अनुराग-कोमोलिका की होने वाली है शादी?

भारती रणवीर से पूछती हैं कि आप हमसें कब मिलेंगे, इस पर रणवीर कहते हैं कि 'तू आंख बंद कर और दिल में झांक, मैं तुझे वही मिलूंगा.' अब फैंस को लग रहा है कि रणवीर बहुत जल्द शो में आकर सभी कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देने वाले हैं.

#KKK9 के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो 'टिकट टू फिनाले' के लिए पहले शमिता शेट्टी और जैसमीन भसीन के बीच कॉम्पिटीशन हुआ, जिसमें शमिता ने बाजी मार ली. फिर आदित्य नारायण, अली गोनी और रिद्धिमा पंडित के बीच खतरनाक स्टंट हुआ, जिसमें रिद्धिमा हार गईं.

ये भी पढ़ें: #TotalDhamaal ने दूसरे दिन की इतनी कमाई, जानकर उड़ जाएंगे होश

इसके बाद पुनीत जे पाठक और भारती के बीच कॉम्पिटीशन हुआ, जिसमें भारती को पैर में चोट भी लग गई. अब शमिता, आदित्य नारायण, अलो गोनी और पुनीत जे पाठक के बीच 'टिकट टू फिनाले' के लिए कांटे की टक्कर होगी.

Source : News Nation Bureau

Rohit Shetty Ranveer Singh Bharti Singh khatron ke khiladi 9 KKK9
Advertisment
Advertisment
Advertisment