/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/24/kashmir-schedule-wrap-of-singham-92.jpg)
ajay devgan kashmir scheduledule( Photo Credit : file photo)
फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने अपनी आगामी पुलिस फिल्म सिंघम अगेन के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं. शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर रोहित ने अपडेट दिया कि उन्होंने अपनी फिल्म का कश्मीर शेड्यूल पूरा कर लिया है. रोहित ने कश्मीर में सेट से अजय देवगन की तस्वीरें पोस्ट कीं. जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की गाड़ियों से घिरा देखा गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अजय की वर्दी में एक तस्वीर शेयर की है. रोहित ने लिखा, शेड्यूल रैप, धन्यवाद कश्मीर.
रोहित शेट्टी ने शेयर किया अजय देवगन का लुक
तीसरी किस्त में अपने एक्टर की लुक पोस्ट करते हुए, रोहित ने आगे लिखा, बाजीराव सिंघम स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप जम्मू और कश्मीर पुलिस. सिंघम अगेन जल्द आ रहा है. शूटिंग के दौरान अजय और रोहित ने जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र सीमा बल के जवानों से भी मुलाकात की. सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह भी लीड रोल में हैं.
रोहित शेट्टी की सिंघम साल 2011 में रिलीज़ हुई थी
यह सुपर-हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. सिंघम साल 2011 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें काजल अग्रवाल और प्रकाश राज लीड रोल में थे. इसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई. दोनों प्रोजेक्ट्स को बॉक्स ऑफिस पर हिट घोषित किया गया. सिंघम अगेन अगस्त 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Source : News Nation Bureau