Advertisment

रोहित शर्मा पर भी चढ़ा 'गली बॉय' का खुमार, बेटी के लिए गाया 'असली हिप हॉप'

अगर रणवीर के बारे में बात करें तो जल्द ही वह अपकमिंग फिल्म 83 में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग जारी है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रोहित शर्मा पर भी चढ़ा 'गली बॉय' का खुमार, बेटी के लिए गाया 'असली हिप हॉप'

रोहित शर्मा (इंस्टाग्राम)

Advertisment

हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का खुमार लोगों पर अब भी चढ़ा हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही गली बॉय ने अपने खाते में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. खास बात ये है कि फिल्म में रणवीर ने खुद रैप करते हुए गाने भी गाए. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. अब इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा को गली बॉय के रैप सॉन्ग असली हिप हॉप को गाते हुए देखा गया. इस वीडियो में रोहित अपनी बेटी समायरा के लिए रैप सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं.

अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस प्यारे से वीडियो शेयर करते हुए रोहित ने कैप्शन में लिखा, 'हम सब में एक छोटी सी गली होती है.' जिसके बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा- 'ओ हो, रोहित भाई... एक नंबर .'

रोहित के इस वीडियो पर फरहान अख्तर ने भी कमेंट करते हुए लिखा, 'आज टि्वटर पर सबसे बेस्ट चीज यही है . छोटी सी बच्ची को बहुत सारा प्यार'.

अगर रणवीर के बारे में बात करें तो जल्द ही वह अपकमिंग फिल्म '83' में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग जारी है. 1983 विश्व कप पर आधारित इस फिल्म के लिए रणवीर को पूर्व क्रिकेटर कपिल देव खुद ट्रेनिंग दे रहे हैं.

song asli hip hop daughter sing ranveer singh Rohit Sharma film Gully Boy
Advertisment
Advertisment
Advertisment