/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newsrohit-53.jpg)
रोहित शर्मा (इंस्टाग्राम)
हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का खुमार लोगों पर अब भी चढ़ा हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही गली बॉय ने अपने खाते में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. खास बात ये है कि फिल्म में रणवीर ने खुद रैप करते हुए गाने भी गाए. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. अब इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा को गली बॉय के रैप सॉन्ग असली हिप हॉप को गाते हुए देखा गया. इस वीडियो में रोहित अपनी बेटी समायरा के लिए रैप सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं.
अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस प्यारे से वीडियो शेयर करते हुए रोहित ने कैप्शन में लिखा, 'हम सब में एक छोटी सी गली होती है.' जिसके बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा- 'ओ हो, रोहित भाई... एक नंबर .'
रोहित के इस वीडियो पर फरहान अख्तर ने भी कमेंट करते हुए लिखा, 'आज टि्वटर पर सबसे बेस्ट चीज यही है . छोटी सी बच्ची को बहुत सारा प्यार'.
We all have a little bit of gully in us 🤙 pic.twitter.com/8wATT7YF4l
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 23, 2019
अगर रणवीर के बारे में बात करें तो जल्द ही वह अपकमिंग फिल्म '83' में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग जारी है. 1983 विश्व कप पर आधारित इस फिल्म के लिए रणवीर को पूर्व क्रिकेटर कपिल देव खुद ट्रेनिंग दे रहे हैं.