/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/04/dfhdvbfjhbdsf-31.jpg)
Rocky Or Rani Ki Prem Kahani( Photo Credit : Social Media)
Rocky Or Rani Ki Prem Kahani Trailer Release: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. बता दें कि, इस ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ट्रेलर में दोनों सितारों की केमेस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इस फिल्म के जरिए करण जौहर एक निर्देशक के तौर पर 7 साल बाद वापसी कर रहे हैं. यही नहीं इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा जया बच्चन , शबाना आजमी और धमेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
आपको बता दें कि, ट्रेलर की शुरुआत रणवीर और आलिया की एक्सीडेंट के बाद लडाई से होती है. इसके बाद दोनों के बीच प्यार भरे पलों को दिखाया जाता है. रणवीर का किरदार रॉकी जहां पंजाबी फैमिली से आते हैं, वहीं आलिया का किरदार एक बंगाली परिवार से आता है और दोनों एक-दूसरे के परिवारों को शादी के लिए मनाने के लिए एक-दूसरे के घरों में रहते हैं. ट्रेलर में रॉकी और रानी दोनों का अपने प्यार के लिए स्ट्रगल को देखा जा सकता है.
रणवीर सिंह ने आज ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "Let’s ‘switch’ this up a bit. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर आज आउट हो गया है."
वहीं आलिया ने भी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक बार की बात है, एक था रॉकी और एक थी रानी... और ये है उनकी कहानी #RockyAurRaniKiiPremKahaani सिनेमाघरों में 28 जुलाई."
यह भी पढ़ें - Mr. And Mrs.Mahi: जान्हवी कपूर और और राजकुमार राव की फिल्म को मिली रिलीज डेट, फैंस हुए खुश
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, रणवीर और आलिया का एक साथ दूसरा सहयोग है. इससे पहले दोनों स्टार्स को एक साथ फिल्म 'गली बॉय' (Gully boy) में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी.