Alia Bhatt बनना चाहतीं हैं 'कॉमेडियन'! ऐसी इच्छा की जाहिर

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काफी समय से अपनी फिल्मों की वजह से तो चर्चा में थी ही. लेकिन फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी (Alia Bhatt pregnancy) की वजह से सुर्खियों में हैं. इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने कॉमेडी रोल्स को लेकर बयान दे डाला है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
alia bhatt

आलिया भट्ट ने कॉमेडी रोल को लेकर कही ये बात( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काफी समय से अपनी फिल्मों की वजह से तो चर्चा में थी ही. लेकिन फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी (Alia Bhatt pregnancy) की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' के ट्रेलर लॉन्च (Alia Bhatt at Darlings launch event) इवेंट में पहुंची थी. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई थी. लेकिन फिलहाल उनका एक बयान उन्हें चर्चा में ले आया है. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि लोग उन्हें कॉमेडी रोल (Alia Bhatt on comedy roles) ऑफर नहीं करते. साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है. जो इस समय चर्चा में बना हुआ है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

आलिया ने ये बातें अपने इंटरव्यू (Alia Bhatt interview) में कहीं हैं. जिसमें उन्होंने कहा, “रणवीर और मैं कोई कॉमेडी नहीं कर रहे हैं, आप जानते हैं. लेकिन असल जिंदगी में मैं बहुत मजाकिया हूं. हालांकि, जब आप एक्टिंग कर रहे होते हैं, तो यह सब स्क्रिप्ट और कैरेक्टर में होता है. हालांकि, लोग सोचते हैं कि मैं कोई गंभीर किस्म की एक्टर हूं और वे मेरे पास कॉमेडी कैरेक्टर्स के रोल नहीं लेकर आते हैं. तो यह ऐसा था, मैं इमोशन्स और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन को लेकर काफी एक्साइटेड थी. क्योंकि मेरा मानना है कि अगर मैं तुम्हें हंसा सकती हूं, तो मैं तुम्हें रुला भी सकती हूं. अब, मैं आपको केवल इंटेंस फिल्मों के साथ तनाव नहीं देना चाहती. मैं आपको थोड़ा हंसाना भी चाहती हूं. तो मुझे यह वाकई पसंद आया. मेरा मतलब है, मैं इस तरह की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

एक्ट्रेस ने (Alia Bhatt latest statement) आगे बताया, “मैं गोविंदा और करिश्मा कपूर देखना बहुत पसंद करती थी, वह मेरा बचपन था. मैं गोविंदा के समय में पली-बढ़ी हूं. एक्टिंग की बात करें, वो कुछ भी कर सकते थे. कॉमेडी, सीरियस सीन्स, रोमांस, डांस, सब कुछ. वह आपका ध्यान खींच लेंगे." आपको बताते चलें कि हाल ही में आलिया ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Alia Bhatt Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग पूरी की है. उनकी एक रैप वीडियो भी वायरल हुई थी. जिसमें वो हबी रणबीर कपूर के गाने 'चन्ना मेरेया' पर डांस करती नज़र आयी. 

Alia Bhatt Films Alia Bhatt alia bhatt pregnant Alia Bhatt movies
      
Advertisment