RRKPK Review: सिनेमाघरों में छाए रॉकी और रानी, नेटीजन्स ने दिया फिल्म को ये रिव्यू

काफी लंबे इंतजार के बाद आज रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज हो गई है. फिल्म के ओपनिंग डे पर चलिए जानते हैं करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्सकों से कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं.

काफी लंबे इंतजार के बाद आज रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज हो गई है. फिल्म के ओपनिंग डे पर चलिए जानते हैं करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्सकों से कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Ranveer Singh Alia Bhatt

RRKPK Review( Photo Credit : Social Media)

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Opening Day: साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आखिरकार आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. मुख्य कलाकार रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और निर्देशक करण जौहर सहित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की टीम ने देश भर में फिल्म को प्रमोट करने के लिए पूरी मेहनत की है. जब से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था फैंस फिल्म की रिलीज के लिए बेहद एक्साइटेड थे. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, तो इसे दर्शकों से बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं और यह पक्की बात है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी.  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की नेटिज़ेंस ने ट्विटर पर सराहना की है. 

Advertisment

एक यूजर ने लिखा, "बार्बीहाइमर से भरी दुनिया में, किसी ऐसे व्यक्ति को चुनें जो आपके साथ #RockyAurRaniKiiPremKahaani देखता हो.. फिल्म आधी हो चुकी है और पहले से ही इसे दोबारा चलाने का प्लान है...यह अब तक का सबसे 'बॉलीवुड' बॉलीवुड हो सकता है."

एक अन्य फैन ने कहा, “कहने के लिए बहुत कुछ है. यह फिल्म मेरे समय की K3G नहीं है, यह एक फ्रेश बनीं फैमिली ड्रामा है. यह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. यह फिल्म सब कुछ है.. इसमें हंसी, रोना, मसाला और न जाने क्या-क्या शामिल है... लंबे समय के बाद मेरा बॉलीवुड दिल बहुत खुश है.''

एक यूजर ने ट्वीट किया, “#RockyAurRaniKiiPremKahaani D*E*L*IG*H*T*F*U*L RRKPK बिना किसी डाउट के 2023 की सबसे बेस्ट फिल्म है! यह बॉलीवुड में अब तक बनी बेस्ट रॉम-कॉम इमोशनल ड्रामा फिल्म में से एक है! बेहतरीन स्क्रि्प्ट और डायरेक्शन #आलिया भट्ट और #रणवीर सिंह का जबरदस्त प्रदर्शन! (4*/5).”

यह भी पढ़ें - RRKPK: सिनेमाघरों में रॉकी और रानी ने मारी धमाकेदार एंट्री, इन स्टार्स ने दिया फिल्म को कमाल का रिव्यू 

इस बीच फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बारे में बात करें तो, यह फिल्म रॉकी (रणवीर) और रानी (आलिया) की प्रेम कहानी है जो एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार के कारण अपने परिवारों के खिलाफ चले जाते हैं. इस फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी, धर्मेंद्र, तोता रॉय चौधरी और चूर्णी गांगुली जैसे कलाकार शामिल हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अब सिनेमाघरों में चल रही है. 

Bollywood News Ranveer Singh Alia Bhatt news-nation karan-johar Dharmendra Jaya Bachchan Shabana Azmi Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani
Advertisment