आपको श्रद्धा का दीवाना बना देगा रॉक ऑन 2 का नया गीत 'उड़ जा रे'

बॉलीवुड की फीमेल रॉकस्टार श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'रॉक ऑन-2' में वह एक बार फिर से अपने

बॉलीवुड की फीमेल रॉकस्टार श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'रॉक ऑन-2' में वह एक बार फिर से अपने

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
आपको श्रद्धा का दीवाना बना देगा रॉक ऑन 2 का नया गीत 'उड़ जा रे'

Udja Re

बॉलीवुड की फीमेल रॉकस्टार श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'रॉक ऑन-2' में वह एक बार फिर से अपने सिंगिंग का जौहर दिखाती नजर आ रही हैं। रॉकऑन 2 के ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म का धमाकेदार सॉन्ग 'उड़ जा रे' का वीडियो भी रिलीज हो गया है। 'उड़ जा रे' को शंकर महादेवन और श्रद्धा कपूर ने अपनी आवाज दी है।

यह भी देखें- देखिए 'रॉक ऑन' 2 का धमाकेदार ट्रेलर

Advertisment

इस गाने में रॉकिंग लुक में नजर आ रहीं श्रद्धा ने इस वीडियो में धमाल मचा दिया है। फिल्म के लिए श्रद्धा के लुक पर काफी मेहनत की गई है। फिल्म में उनके बालों पर कई तरह के रॉकी एक्सपेरिमेंट किये गये हैं। श्रद्धा की नोज रिंग ने भी उन्हें जबरदस्त रॉकस्टार लुक दिया है। इस गाने में श्रद्धा ने लुक के साथ बेहतरीन अदाकारी भी पेश की है।

वीडियो देखें-

11 नवंबर को रिलीज हो रही 'रॉक ऑन 2' फरहान की पहली फिल्म 'रॉक ऑन' का सीक्वल है। ट्रेलर में फरहान और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बेहद शानदार नजर आ रही है और ये पहली बार है जब फरहान और श्रद्धा किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, प्राची देसाई भी नजर आयेंगे।

यह भी देखें-'रॉक ऑन-2' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, अभी तक कोई भी फिल्मकार नहीं कर पाया ऐसा

Source : News Nation Bureau

Shraddha Kapoor Rock On 2 udja re
Advertisment