विद्या बालन की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहीं आरजे मलिष्का

मलिष्का ने कहा, 'विद्या और मैं एक-दूसरे की जिंदगी में वापस आए हैं। मुझे खुशी है कि मुझे इस खूबसूरत मजेदार फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग ने बुलाया।'

मलिष्का ने कहा, 'विद्या और मैं एक-दूसरे की जिंदगी में वापस आए हैं। मुझे खुशी है कि मुझे इस खूबसूरत मजेदार फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग ने बुलाया।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
विद्या बालन की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहीं आरजे मलिष्का

आर.जे. मलिष्का और विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन अभिनीत 'तुम्हारी सुलु' फिल्म के साथ लोकप्रिय आर.जे. मलिष्का बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मलिष्का फिल्म में भी एक रेडियो जॉकी का किरदार ही निभा रही हैं।

Advertisment

विद्या बालन के साथ फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' में आरजे का किरदार निभाने वाली मलिष्का उनकी आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में आरजे मलिष्का सिल्वर स्क्रीन पर रेडियो जॉकी के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं। 

मलिष्का ने कहा, 'मैं विद्या से पहली बार सेंट जेवियर्स कॉलेज में मिली थी, जब मैं कुछ नहीं थी और वह पहले ही मल्हार महोत्सव के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन समितियों का नेतृत्व कर रही थीं। उनके साथ मेरी कई यादें हैं और वह बहुत प्यारी हैं और वह सकारात्मक लोगों में से हैं।'

और पढ़ें: SEE PICS: 'बेवॉच' की रिलीज से पहले एक बार फिर दिखा प्रियंका चोपड़ा का हॉट बिकिनी अवतार

विद्या को राजकुमार हिरानी की फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' के लिए आरजे की भूमिका के लिए मलिष्का ने ही प्रेरित किया और अब वह टी-सीरीज और एलीपिस एंटरटेंमेंट की आगामी फिल्म में अभिनय करेंगी।

और पढ़ें: In Pics: प्रियंका चोपड़ा का बिकिनी में बोल्ड एंड हॉट अवतार, बेली बटन दिखाती आईं नजर

मलिष्का ने कहा, 'विद्या और मैं एक-दूसरे की जिंदगी में वापस आए हैं। मुझे खुशी है कि मुझे इस खूबसूरत मजेदार फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग ने बुलाया।'

अभिनेता मानव कौल और नेहा धूपिया भी सुरेश त्रिवेणी निर्देशित फिल्म में दिखाई देंगे। भूषण कुमार द्वारा निर्मित 'तुम्हारी सुलु' दुनिया भर में 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Vidhya Balan RJ Malishka
      
Advertisment