Advertisment

'बेगम जान' के लिए श्रीजीत मुखर्जी की पहली पसंद थीं विद्या बालन: रितुपर्णा सेन गुप्ता

रितुपर्णा सेन गुप्ता ने कहा, 'उन्हें पता ही नहीं था कि फिल्म की कास्टिंग के लिए श्रीजीत मुखर्जी की पहली पसंद विद्या बालन थीं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'बेगम जान' के लिए श्रीजीत मुखर्जी की पहली पसंद थीं विद्या बालन: रितुपर्णा सेन गुप्ता

बेगम जान

Advertisment

इन दिनों विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'बेगम जान' के प्रमोशन में खासा बिजी नजर आ रही हैं। फिल्म पहले से ही अपने दमदार ट्रेलर से सबका ध्यान अपनी ओर खींच चुकी है। फिल्म में विद्या ने बेगम जान का किरदार निभाया है। ​लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि यह किरदार असल में किसने निभाया था।

इससे पहले 2015 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म 'राजकहिनी' में रितुपर्णा सेन गुप्ता ने 'बेगम जान' का किरदार निभाया था। रितुपर्णा ने कहा, 'उन्हें पता ही नहीं था कि फिल्म की कास्टिंग के लिए श्रीजीत मुखर्जी की पहली पसंद विद्या बालन थीं।'

डीएनए के साथ बातचीत में 45 वर्षीय रितुपर्णा ने कहा- 'मुझे पता नहीं था कि राजकहिनी के लिए भी वह विद्या बालन को ही चाहते थे। फिल्म में विद्या बालन के दमदार किरदार की हर किसी ने सरहाना की है।'

ये भी पढ़ें: रजनीकांत की अगली फिल्म में ये अभिनेत्री निभाएगी मुख्य भूमिका!

श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'बेगम जान' अपने पोस्टर के टैगलाइन को लेकर भी काफी चर्चा में हैं, जिसमें लिखा है मेरा जिस्म, मेरा घर, मेरा देश और मेरे नियम लिखा गया है।

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर और माहिरा खान का बैकस्टेज फनी वीडियो वायरल, देखें आखिर एक-दूसरे को क्या समझा रहे हैं

इस टैगलाइन से पता चलता है कि इस बेगम में जान बहुत हैं। दरअसल, ये टैगलाइन पूरी फिल्म को चंद शब्दों में बयां कर देती है।

Source : News Nation Bureau

vidya balan Rituparna Sengupta
Advertisment
Advertisment
Advertisment