/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/01/45-bankchor.jpg)
रितेश देशमुख की फिल्म 'बैंक चोर' का पोस्टर
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की फिल्म 'बैंक चोर' जून में रिलीज होने वाली है। यह भारत की पहली 16D फिल्म है और ये देखने में कितनी रोमांचित होगी यह कहने की बात नहीं है।
3D फिल्में देखना जितना मनोरंजक होता है उससे कही ज्यादा बैंक-चोर 16D देखने में होगी। इस कॉमेडी फिल्म के लीड एक्टर रितेश देशमुख है। यशराज प्रोडक्शन की इस फिल्म में रितेश देशमुख के अलावा विवेक ओबेरॉय और रेहा चक्रवर्ती भी नजर आएंगे। फिल्म बैंक रॉबरी पर आधारित है।
इस फिल्म में तीनो अभिनेता चोर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर में रितेश देशमुख अपने हाथों में बन्दूक लिए दिख रहे है और उनके दोनो तरफ घोड़े और हाथी का मास्क पहने हुए दो शख्स के भी हाथों में बन्दूक है।
और पढ़ें: जब 20 साल बाद दीपक तिजोरी को याद आया अवैध है उनकी शादी
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म का पोस्टर साझा किया।
First look poster of #BankChor... Stars Riteish Deshmukh, Vivek Anand Oberoi and Rhea Chakraborty... 16 June 2017 release. #YFilms#YRFpic.twitter.com/0egWj4epiq
— taran adarsh (@taran_adarsh) 31 March 2017
मीडिया ख़बरों के मुताबिक यह फिल्म पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा को ऑफर की गई थी।
इस फिल्म का निर्देशन बम्पी ने किया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होगी। रितेश आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'बैंजो' में नजर आए थे। हालांकि बैंजो बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई थी।
और पढ़ें: शाहरूख ने बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर इसे बताया जिंदगी
Source : News Nation Bureau