बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की फिल्म 'बैंक चोर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये देखने में काफी मजेदार है।
ट्रेलर की शुरुआत 'धूम' के एक सीन से होती है जिसमे जॉन अब्राहम बाइक चला रहे होते है। कूल चोर 'जॉन अब्राहम' स्मार्ट चोर 'ऋतिक रोशन' और डेंजरस चोर 'आमिर खान' के बाद रियल चोर रितेश देशमुख साधु के वेश में बैंक में बंदूक ताने मराठी बोलते हुए नजर आएंगे।
ट्रेलर में दिखाए गए सीन्स काफी मजेदार है।रितेश देशमुख साधू के वेश में है और उनके दोनो तरफ घोड़े और हाथी का मास्क पहने हुए दो शख्स भी है।
और पढ़ें: 'बाहुबली 2' के हैरतअंगेज सीन VFX की मदद से ऐसे हुए थे शूट, देखें तस्वीरें
विवेक ओबरॉय पुलिस में किरदार में काफी दमदार लग रहे है। इस पूरे मजेदार ट्रेलर को देखने पर ही आपको इस मजेदार रॉबरी के बारे में पता चलेगा।
इस मजेदार ट्रेलर को बॉलीवुड स्टार्स भी पसंद कर रहे है।
यशराज प्रोडक्शन की इस फिल्म में रितेश देशमुख के अलावा विवेक ओबेरॉय और रेहा चक्रवर्ती भी नजर आएंगे। फिल्म बैंक रॉबरी पर आधारित है।स फिल्म का निर्देशन बम्पी ने किया है।
और पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, कपिल मिश्रा के आरोप झूठे हैं
मार्च में ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर 'बैंक चोर' का पोस्टर साझा किया था।
यह फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होगी। रितेश आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'बैंजो' में नजर आए थे। हालांकि बैंजो बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई थी।
इस फिल्म की एक और खास बात ये है की ये फिल्म यह भारत की पहली 16D फिल्म होगी और ये देखने में कितनी रोमांचित होगी यह कहने की बात नहीं है।
IPL 2017 Live Score, KKR Vs KXIP:वोहरा-गुप्टिल आउट, किंग्स इलेवन पंजाब के दो विकेट गिरे
Source : News Nation Bureau