द‍िल को छू जाएगा Marjaavaan का पहला गाना 'तुम ही आना', देखें VIDEO

फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक बौने खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
द‍िल को छू जाएगा Marjaavaan का पहला गाना 'तुम ही आना', देखें VIDEO

फिल्म मरजावां (फोटो- यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) का पहला गाना रिलीज हो गया है. फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) इस साल 8 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra), रितेश (Riteish Deshmukh) के साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी नजर आएंगी.

Advertisment

फिल्म का ये गाना काफी अच्छा है. इस गाने के बोल हैं 'तुम ही आना' जिसे कुणाल वर्मा (Kunaal Verma) ने लिखा है. यह गाना सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) पर फ‍िल्‍माया गया है.

यह भी पढ़ें: Justin Bieber ने लवलेस मैरिज को लेकर किया मजाक

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा से होती है. सिद्धार्थ कहते हैं, मंदिर और मस्जिद दोनों मिलेंगे. गुजरेगा इस देश की जिस गली से मदद मिलेगी हर किसी को मांगो या अली से या बजरंग बली से...

यह भी पढ़े: डॉ. कफील से परेश रावल ने मांगी माफी, पहले कहा था 'दीमक'

यह भी पढ़ें: 150 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है Dream Girl, जानिए कितनी है दूर

फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) के ट्रेलर में एक्शन, रोमांस, डायलॉग का जबरदस्त तड़का मिला. फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक बौने खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. पहले फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) की रिलीज डेट 22 नवंबर थी, जिसे बदलकर 8 नवम्बर कर दिया गया है. रिलीज की तारीख ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाईगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वार' से क्लैश की वजह से आगे बढ़ाई गई है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Riteish Deshmukh Tara Sutaria bollywood news hindi Sidharth Malhotra Marjaavaan Firat Song
      
Advertisment