फिल्म 'मरजावां' की शूटिंग में रितेश देशमुख को होती थी ये मुश्किलें

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), सिद्धार्थ और रितेश देशमुख मौजूद रहे

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), सिद्धार्थ और रितेश देशमुख मौजूद रहे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
फिल्म 'मरजावां' की शूटिंग में रितेश देशमुख को होती थी ये मुश्किलें

फिल्म 'मरजावां' (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की जोड़ी एक बार फिर बनी है जहां वह दोनों एक दूसरे के सामने नजर आने वाले हैं लेकिन इस बार फिल्म का नाम बदल गया है और फिल्म में उनका रोल बदल गया है जी हां फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) में एक तरफ जहां फिर से रितेश देशमुख विलेन के कैरेक्टर में नजर आएंगे वहीं दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी की मुरीद हुईं संभावना सेठ, कहा - दिल से थैंक्‍स

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), सिद्धार्थ और रितेश देशमुख मौजूद रहे जहां उन्होंने बताया कि शूटिंग करते वक्त क्या क्या दिक्कत आयी. रितेश देशमुख इस फिल्म में बौना बने हुए हैं यानी विलेन तो होगा लेकिन वह बौना होगा. लेकिन जितना ही वह छोटे दिख रहे हैं उतने ही खतरनाक भी दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss के लिए इन सितारों को मिला ज्यादा पैसा!

पहली बार ऐसा होगा जो रितेश देशमुख एक बौना बनकर एक्टिंग करेंगे और वह भी नजर आएगा एक विलेन के रूप में. सिद्धार्थ भी अपने रोल को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वह मान रहे हैं कि ये फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी.

हालांकि रितेश देशमुख ने बौना प्ले किया है जिसके बाद उन्होंने बताया कि किस-किस तरह की परेशानी उन्हें शूटिंग करते वक्त हुई एक ही सीन को 5 बार शूट करना पड़ता था. सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह एक और ऐसी फिल्म है जिसमें वह एक्शन करते नजर आएंगे लेकिन इस बार उनका एक्शन बिल्कुल कल्ट मूवी जैसा होगा. जिसमें एक के बाद एक भारी संवाद लिखे गए हैं एक के बाद एक ऐसे डायलॉग हैं जो आपको 80स 90स की कल्ट फिल्मों की याद दिला देंगे.

Source : Manish Singh

Riteish Deshmukh bollywood news hindi Marjaavaan Trailer
Advertisment