रितेश देशमुख ने अपनी आई के जन्मदिन पर शेयर की छोटे बेटे राहिल की पहली तस्वीर

अपनी मां वैशाली देशमुख के जन्मदिन पर ये फोटो ट्वीट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
रितेश देशमुख ने अपनी आई के जन्मदिन पर शेयर की छोटे बेटे राहिल की पहली तस्वीर

अपनी आई (मां) वैशाली देशमुख के जन्मदिन पर रितेश ने शेयर की छोटे बेटे राहिल की तस्वीर(@Riteishd)

एक्टर रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। अपने परिवार की हर छोटी बड़ी बातों को शेयर करते हैं। इस बीच रितेश देशमुख ने अपने छोटे बेटे राहिल की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी मां वैशाली देशमुख के जन्मदिन पर ये फोटो ट्वीट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है- ' आज का दिन ख़ास है क्योंकि आज मेरी आई (मां) का जन्मदिन है और इस मौके पर मैं कुछ ख़ास शेयर करना चाहता हूं।' जेनेलिया ने राहिल को जून में जन्म दिया था।

Advertisment

इससे पहले रितेश ने अपने बड़े बेटे रियान की पहली फोटो अपने पिता विलासराव देशमुख के 70वें जन्मदिन पर शेयर की थी।

 

रितेश ने साल 2012 में जेनेलिया डिसूज़ा से शादी की थी। इन दोनों ने 'मस्ती' और ' तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

twitter Rahyl Deshmukh Riteish Deshmukh
      
Advertisment