इस शख्स के सामने गिड़गिड़ाए Riteish, हाथ जोड़कर कहा- मुझे जाने दो प्लीज...

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की कोई-न-कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिसमें वो खूब मस्ती करते नज़र आते हैं. लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक शख्स के सामने गिड़गिड़ाते दिख रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
riteish deshmukh

रितेश ने गिड़गिड़ाकर कही ये बात( Photo Credit : @riteishd Instagram)

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कोई-न-कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते ही रहते हैं. जिन्हें उनके फैंस भी खूब इंज्वॉय करते हैं. इस बीच हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रितेश एक शख्स के सामने गिड़गिड़ाते नज़र आ रहे हैं. साथ ही हाथ जोड़कर उन्हें जाने देने की भीख भी मांग रहे हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Instant Bollywood (@instantbollywood) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बता दें कि ये वीडियो रितेश (Riteish Deshmukh) या उनकी पत्नी जेनेलिया (Genelia Deshmukh) के इंस्टाग्राम पेज से शेयर नहीं की गई है. बल्कि पैपराजी इंस्टेंट बॉलीवुड ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से साझा किया है. जिसमें रितेश जिम में बैठे दिख रहे हैं. उनके जिम ट्रेनर भी साथ में दिख रहे हैं. जहां रितेश ट्रेनर के सामने गिड़गिड़ाते नज़र आ रहे हैं कि उन्हें जाने दिया जाएं. बता दें कि वो एक डायलॉग की लिप्सिंग कर रहे हैं. वीडियो में जहां रितेश कहते हैं, 'मुझे जाने दो. मेरी मां इंतजार कर रही होगी.' इस पर जिम ट्रेनर कहते हैं, 'हां, हम तुम्हें छोड़ देंगे.' इतने में रितेश (Riteish Deshmukh) पूछते हैं, 'कब छोड़ोगे कब?' हालांकि, जिम ट्रेनर बिना कुछ बोले रितेश को एक्सरसाइज करने के लिए फोर्स करना जारी रखते हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, 'इनकी ये हालत है तो तुम्हारा क्या होगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ट्रेनर सुनील शेट्टी का बेटा लग रहा है.' वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लाफ्टर वाला इमोजी शेयर किया है. 

खैर, बात करें रितेश (Riteish Deshmukh) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. जिनमें 'विस्फोट', 'ककुड़ा' और 'बच्चन पांडे' में दिखने वाले हैं. फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) में रितेश खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फैंस को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. 

Source : News Nation Bureau

Riteish Deshmukh Riteish Deshmukh Net Worth Riteish Deshmukh Viral Video Riteish Deshmukh Upcoming Movies Riteish Deshmukh Instagram Riteish Deshmukh Career Riteish Deshmukh in Gym
      
Advertisment