कृति सेनन की इस आदत के मुरीद हुए रितेश देशमुख, 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म होने पर कही ये खास बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में नजर आने को तैयार एक्टर रीतेश देशमुख ने अभिनेत्री से कहा कि वह अपने सवाल पूछने वाला रवैया हमेशा बनाएं रखें, इसे कभी खत्म न होने दें।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कृति सेनन की इस आदत के मुरीद हुए रितेश देशमुख, 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म होने पर कही ये खास बात

'हाउसफुल 4' की पूरी स्टार कास्ट (फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में नजर आने को तैयार एक्टर रीतेश देशमुख ने अभिनेत्री से कहा कि वह अपने सवाल पूछने वाला रवैया हमेशा बनाएं रखें, इसे कभी खत्म न होने दें। कृति ने रितेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह आज तक जितने लोगों से मिली हैं, रितेश उन सभी में बेहतरीन शख्स हैं।

Advertisment

रितेश ने कहा, 'आपको जान कर बहुत खुशी हुई। एक शानदार अभिनेता और बेहतर इंसान! ऐसे ही रहें और कृपया संपर्क में रहें। साथ की बातचीत याद रहेगी, रितेश।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss के Ex कंटेस्टेंट ने 18 साल छोटी कजाकिस्तानी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, वायरल हुईं PHOTOS

इस पर रितेश ने प्रतिक्रिया दी, 'डियर कृति, आपके शब्द बहुत नम्र हैं-बहुत खुशी हुई। आपके साथ शूटिंग का शानदार वक्त रहा। कलाकार का यह बेहतरीन गुण है कि 'कभी सवाल पूछना बंद न करें', जल्द मिलेंगे!'

'हाउसफुल 4' में रीतेश देशमुख, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और पूजा हेगड़े प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Source : IANS

Kriti Sanon Riteish Deshmukh Housefull 4
      
Advertisment