/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/23/kritisanon-37.jpg)
'हाउसफुल 4' की पूरी स्टार कास्ट (फोटो: ट्विटर)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में नजर आने को तैयार एक्टर रीतेश देशमुख ने अभिनेत्री से कहा कि वह अपने सवाल पूछने वाला रवैया हमेशा बनाएं रखें, इसे कभी खत्म न होने दें। कृति ने रितेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह आज तक जितने लोगों से मिली हैं, रितेश उन सभी में बेहतरीन शख्स हैं।
रितेश ने कहा, 'आपको जान कर बहुत खुशी हुई। एक शानदार अभिनेता और बेहतर इंसान! ऐसे ही रहें और कृपया संपर्क में रहें। साथ की बातचीत याद रहेगी, रितेश।'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss के Ex कंटेस्टेंट ने 18 साल छोटी कजाकिस्तानी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, वायरल हुईं PHOTOS
Rits!! You are one of the nicest people i have ever come across! So glad that i got to know you.. a fabulous actor and an even better human being! Stay the same and pls keep in touch..will miss our chats & word-links! ❤️🤗 @Riteishdpic.twitter.com/t5HAXAGUHe
— Kriti Sanon (@kritisanon) November 20, 2018
इस पर रितेश ने प्रतिक्रिया दी, 'डियर कृति, आपके शब्द बहुत नम्र हैं-बहुत खुशी हुई। आपके साथ शूटिंग का शानदार वक्त रहा। कलाकार का यह बेहतरीन गुण है कि 'कभी सवाल पूछना बंद न करें', जल्द मिलेंगे!'
Wrapped up #Housefull4...Every shoot in this series has been super fun. This one was just four times funnier 😉@akshaykumar@kritisanon@kriti_official@thedeol@hegdepooja@RanaDaggubati@ChunkyThePanday@farhad_samji#SajidNadiadwala@foxstarhindi@NGEMovies@WardaNadiadwalapic.twitter.com/ebERWNITps
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 22, 2018
'हाउसफुल 4' में रीतेश देशमुख, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और पूजा हेगड़े प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Source : IANS