/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/02/12-Is-Ritesh-Deshmukh-An-Underrated-Star.jpg)
रितेश देशमुख (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर गर्व है।
रितेश ने मंगलवार को एक पुलिस कांस्टेबल की तस्वीर साझा की, जिसने कमला मिल्स में आग लगने की घटना के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कांस्टेबल सुदर्शन शिंदे ने आठ लोगों को बचा लिया। कमला मिल्स आग.. हमें मुंबई पुलिस पर बेहद गर्व है। सुदर्शन शिंदे आपको मेरा सलाम।'
Constable Sudarshan Shinde - Saved 8 people. #KamlaMillsFire - Extremely proud of our @MumbaiPolice. सुदर्शन शिंदे तुमच्या शौर्याला माझा सलाम ... 🙏🏽🙏🏽 pic.twitter.com/tbH3vvWgDW
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 2, 2018
कांस्टेबल सुदर्शन शिवाजी शिंदे की ये फोटो एक फोटोग्राफर से उस वक्त खींचीं थी जब वह अपने कंधों में एक महिला को आग की लपटों से निकालकर लेकर आ रहे थे। ये तस्वीर इन दिनों वायरल हो गई है।
वर्ली पुलिस स्टेशन में तैनात शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह अच्छी बात है कि साल के पहले दिन मेरी प्रशंसा की गई लेकिन मैं दुखी हूं कि 14 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। शिंदे ने बताया कि फायर ब्रिगेड की मदद करने के लिए वह सीढ़ियों की तरफ जो घायल मिला उसे उठा कर बाहर ले आए।
बता दें कि 29 दिसंबर को कमला मिल्स में लगी भयंकर आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 55 घायल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने यूं सेलीब्रेट किया NEW YEAR 2018, वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau