अभिनेता-निर्माता रितेश देशमुख ने अपने भाई धीरज देशमुख के राजनीति में कदम रखने का स्वागत किया है। धीरज महाराष्ट्र के लातूर से जिला परिषद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
दिवंगत केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख के बेटे धीरज ने ट्वीट किया, 'आज (बुधवार) की शुरुआत दो लोगों के बगैर नहीं कर सकता, जिनके कारण मैं आज यहां हूं। अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने से पहले मैं आई, पापा का आशीर्वाद चाहता हूं।'
रितेश देशमुख ने लिखा, 'तुम पर गर्व है। पापा आज बहुत खुश होंगे। जमीनी, लातूर, जिला परिषद।'
ये भी पढ़ें, VIDEO: देखिये पापा शाहरूख खान से किस तरह बातचीत कर रहे हैं क्यूट अबराम
उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें वोट जरूर दूंगा..। सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम मेरे भाई हो, बल्कि इसलिए कि तुम एक प्रतिबद्ध व्यक्ति भी हो।' रितेश के एक अन्य भाई अमित भी राजनीति में हैं।
रितेश की अभिनेत्री पत्नी जेनेलिया देशमुख ने भी धीरज को शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें, वीडियो देखें जब सलमान खान, जैकी चैन और सोनू सूद ने बोला 'हिन्दी-चीनी भाई-भाई'
युवा महत्वाकांक्षी राजनीतिज्ञ धीरज को अभिनेता जैकी भगनानी का भी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति जो गांव को वैश्विक बनाने का सपना रखता है। जिला परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए धीरज को बधाई।'
Source : IANS