/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/30/rishi-kapoor-15.jpg)
ऋषि कपूर ने 2 अप्रैल को किया था आखिरी ट्वीट, दिया था यह बड़ा संदेश( Photo Credit : फाइल फोटो)
जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. इस बात की पुष्टि उनके भाई व अभिनेता रणधीर कपूर ने भी की है. ऋषि कपूर देश के कई मुद्दे पर बेबाकी अपनी बात रखते थे. चाहे वो नागरिकता कानून हो, कोरोना वायरस हो या लॉकडाउन, वो ऐसे तमाम मुद्दों पर बिना हिचकिचाए अपनी राय रखते थे. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे. मगर संयोग से सोशल मीडिया (Social Media) पर नियमित रूप से ट्वीट करने के लिए चर्चित ऋषि कपूर ने 2 अप्रैल के बाद से कोई ट्वीट नहीं किया.
यह भी पढ़ें: अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, बॉलीवुड शोक में डूबा
ऋषि कपूर ने 2 अप्रैल के बाद से अपना आखिरी ट्वीट नहीं किया था. उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों और नर्सों पर हमले की निंदा की थी. लोगों को एक खास संदेश दिया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'एक अपील समाज के सभी भाइयों और बहनों से. कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या हत्या करने का सहारा न लें. डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मी आपको बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालते हैं. हमें इस कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध को एक साथ जीतना होगा. जय हिंद.'
An appeal 🙏 to all brothers and sisters from all social status and faiths. Please don’t resort to violence,stone throwing or lynching. Doctors,Nurses,Medics, Policemen etc..are endangering their lives to save you. We have to win this Coronavirus war together. Please. Jai Hind!🇮🇳
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 2, 2020
मगर अब बॉलीवुड का यह सदाबहार अभिनेता हमेशा के लिए खामोश हो गया. ऋषि कपूर का आज निधन हो गया. वह 67 साल के थे. कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे. फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें: रिश्ते में तो अमिताभ बच्चन के समधी लगते थे, नाम था ऋषि कपूर
साल 2018 में ऋषि कपूर को पहली बार कैंसर का पता चला था, जिसके बाद अभिनेता लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे थे. वह ठीक होने के बाद सितंबर 2019 में भारत लौटे थे. भारत में वापसी के बाद भी कपूर का स्वास्थ्य अक्सर ध्यान में रहा था. अभिनेता को फरवरी में त्वरित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि कपूर फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के पिता और गुजरे जमाने की अभिनेत्री नीतू सिंह के पति हैं.
यह वीडियो देखें: