बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
मध्य प्रदेश : फिल्म पैडमैन की कहानी को चरितार्थ कर रहीं नीमच की महिलाएं
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली

पापा ऋषि को है दादा बनने की जल्दी, दिया रणबीर कपूर को शादी करने का फरमान!

रणबीर कपूर की लव लाइफ के बारे में आज बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा छाई हुई है।

रणबीर कपूर की लव लाइफ के बारे में आज बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा छाई हुई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पापा ऋषि को है दादा बनने की जल्दी, दिया रणबीर कपूर को शादी करने का फरमान!

रणबीर कपूर की लव लाइफ के बारे में आज बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा छाई हुई है। इसी बीच पापा ऋषि कपूर ने भी उनसे जल्दी शादी करने की इच्छा जताई है ताकि वह अपने पोते-पोतियों के साथ खेल सके।

Advertisment

अंग्रेजी अखबार मिड-डे को दिये गए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा कि वह रणबीर कपूर की शादी होने का इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा, ' यह शादी का समय है। जब मैं 27 वर्ष का था, तब मैने शादी कर ली थी, रणबीर 35 वर्ष का है। इसलिए उसे शादी के बारे में सोचना चाहिए। वह अपनी पसंद से किसी से शादी कर सकता है; हमें इसके लिए कोई आपत्ति नहीं है। मैं जाने से पहले मैं अपने पोते-पोतियों के साथ समय बिताना चाहता हूं।

ऋषि कपूर ने कहा, ' मैं इसके बारे में नहीं बोलता, लेकिन मेरी पत्नी <नीतू कपूर> रणबीर से पूछती रहती है और वह सिर्फ सवाल भागता रहता है। जब भी वह इसके लिए तैयार होता है, हम खुश होंगे।आखिरकार, हमारी खुशी उसकी खुशी में है।'

वहीं आलिया भट्ट के साथ रणबीर के रोमांस पर ऋषि ने कहा, 'जो है वो है, सबको पता है। मुझे कुछ और कहना नहीं है।'

ऋषि भले ही इस सवाल को टाल गए हो पर आलिया और रणबीर की मां नीतू कपूर के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ फोटो शेयर करती रहती है।

फिलहाल रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आने वाले है। फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी है।

इसे भी पढ़ें: Dhadak BO collection Day 3: जाह्नवी- ईशान ने जीता दर्शकों का दिल

Source : News Nation Bureau

Ranbir Kapoor Rishi Kapoor
      
Advertisment