logo-image

ऋषि कपूर ने Tweet में की आपातकाल घोषित करने की मांग, लोगों ने किया Troll

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की इन बातों से सहमति जताने के बदले अधिकांश यूजर्स ने उनके विचारों के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया

Updated on: 28 Mar 2020, 09:44 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई के लिए भारत सरकार को आपातकाल घोषित कर देना चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ऋषि (Rishi Kapoor) की बात अच्छी नहीं लगी.

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्विटर पर कहा, 'हमारे प्रिय भारतवासियों. हमें हरहाल में आपातकाल घोषित कर देना चाहिए. देखिए, देश में क्या कुछ हो रहा है. यदि टीवी पर भरोसा करें तो लोग पुलिकर्मियों को और चिकित्साकर्मियों को पीट रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है. यही हम सभी के हित में है.'

यह भी पढ़ें: Video: शिल्पा शेट्टी ने लगाई गार्डन में झाड़ू, बोलीं- इससे अच्छा वर्कआउट नहीं...

लेकिन ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की इन बातों से सहमति जताने के बदले अधिकांश यूजर्स ने उनके विचारों के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने पूछा, 'यह समस्या आपातकाल से कैसे सुधरेगी, जबकि लॉकडॉउन से नहीं सुधरेगी?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सर यह इतना आसान नहीं है. हमारे पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं कि आखिर वे कैसे जिंदा रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: Photo: लॉकडाउन के दौरान मिमी चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजेदार पोस्ट

एक यूजर ने लिखा, 'आपको धन्यवाद, क्या मुंबई के लोग ऋषि कपूर के घर के चारों ओर 70 मीटर ऊंची दीवार बना सकते हैं, ताकि वह आपातकाल का अनुभव करें और खुश रहें.'

ऋषि ने हाल ही में नेटिजन को चेतावनी दी थी कि वे उनकी जीवनशैली का मजाक न बनाएं, लेकिन यूजर्स ने उनके कथित मदिरा सेवन के बारे में फिर से टिप्पणएक यूजर ने लिखा, 'शराब समस्याग्रस्त सोच पैदा करती है. शांत रहें जनाब कपूर.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शराब पीना और उसे छोड़ना दोनों से समस्या पैदा होती हैं. एक को चुन लें.' एक अन्य ने लिखा, 'रात नौ बजे के बाद के उनके ट्वीट को गंभीरता से न लें.'