New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/26/61-fgf.jpg)
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में छाये रहने वाले एक्टर ऋषि कपूर एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर है।
दरअसल क्रिसमस के मौके पर बधाई देते हुए उन्होंने एक तस्वीर शेयर की लेकिन इसका अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया।
पोस्ट की गई तस्वीर में एक मुस्लिम शख्स संत को शराब परोसते हुए नजर आ रहा है।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इसे कहते है भावना, धर्म से अलग लेकिन बोतल से एक।' ऐसा कहा जा रहा है कि ऋषि कपूर द्वारा शेयर की गई फोटो फेक है।
That’s the Spirit! Divided by Faith-United by a Bottle! Merry Christmas 🎄 pic.twitter.com/4vJQjW4can
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 25, 2017
और पढ़ें: Bigg Boss 11- पड़ोसी बनकर आए बंदगी कालरा और रॉकी, घर में और भी मेहमान
यूजर्स ने ऋषि कपूर पर निशाना साधते हुए पिक्चर शेयर की जिसमे मुस्लिम शख्स शराब के बजाए संत को पानी परोस रहा है।
भड़के हुए यूजर्स ने उन्हें नकारत्मकता और झूठ न फ़ैलाने की हिदायत दी तो वही कुछ ने अभिनेता के अकाउंट को बंद करने की मांग की।
Rishi: Pls don’t spread the negativity and fake pics. 👆is the original Pic. pic.twitter.com/fzzitk20jF
— Pawan Khandelwal (@peekay73) December 25, 2017
With Due Respect @chintskap Sir,
This Picture Is As Real As Most Of Bollywood People's Love For India. Merry Christmas. 🙏🇮🇳 #MerryChristmas pic.twitter.com/WFMo3Druos
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) December 25, 2017
इतनी क्यूँ पीते हो चचा की hअर जगह यही दिखती है और सुन जब नशा उतार जाये तो देखना सही से ये पीक pic.twitter.com/RfSnAfe9o3
— ֆʊɦǟɨɮ ǟӄʀǟʍ #UST🇮🇳 (@SuhaibBadshah) December 25, 2017
और पढ़ें: विराट-अनुष्का का मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन, ये मेहमान होंगे शामिल
एक यूजर ने लिखा, 'आखिर कब तक ऐसे ही टल्ली रहोगे, शर्म तुमको आती नहीं। फेक फोटो पोस्ट करने पर आपको शर्म आनी चाहिए।'
Akhir kb tk aise he talli rhoge,shrm tjko mgar aati nh shame on you by posting this fake picture. pic.twitter.com/0JrQ0dpZS4
— Sajju (@Sajjusajad156) December 25, 2017
यह कोई पहला मामला नहीं है जब ऋषि कपूर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आये हो। अभिनेता अक्सर अपने विवादित बयान और तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर सुर्ख़ियों पर छाये रहते है।
और पढ़ें: मीका सिंह की आवाज में 'पैडमैन' का टाइटल ट्रैक रिलीज, दिखी सुपरहीरो बनने की शानदार झलक
Source : News Nation Bureau