प्रिया प्रकाश की अदाओं पर ऋषि कपूर भी फिदा, ट्विटर पर फीलिंग्स शेयर करते ही हुए ट्रोल

ऋषि कपूर को 18 साल की प्रिया की तारीफ करना काफी महंगा साबित हुआ, क्योंकि उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
प्रिया प्रकाश की अदाओं पर ऋषि कपूर भी फिदा, ट्विटर पर फीलिंग्स शेयर करते ही हुए ट्रोल

प्रिया प्रकाश के दीवाने हुए ऋषि कपूर (फाइल फोटो)

मलयाली फिल्म 'उरु अदार लव' (Oru Adaar Love) के रोमांटिक सॉन्ग 'मनिका मलाराया पूवी' में प्रिया प्रकाश की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया। उनकी खूबसूरत बड़ी-बड़ी आंखों का नशा अब बॉलीवुड पर भी चढ़ता नजर आ रहा है। उनकी फैंस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में प्रिया प्रकाश की काफी तारीफ करते हुए कहा कि आप मेरे समय में क्यों नहीं थीं?

Advertisment

ऋषि ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं इस लड़की प्रिया वारियर के स्टारडम को लेकर भविष्यवाणी करता हूं। उनके एक्सप्रेशन बहुत ही अच्छे हैं, नखरेबाज होते हुए भी इनोसेंट हैं। माई डियर प्रिया.. आप अपने आयु वर्ग के लोगों को कड़ी चुनौती देने जा रही हैं। ईश्वर आपका साथ दे और आप अच्छा करें। साथ ही उन्होंने मजाक करते हुए पूछा कि मेरे समय में नहीं आई आप क्यों?'

हालांकि ऋषि को 18 साल की प्रिया की तारीफ करना काफी महंगा साबित हुआ, क्योंकि उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

और पढ़ें: #OruAdaarLove: प्रिया वारियर के गाने 'माणिक्य मलराया पूवी' के खिलाफ मुंबई में विरोध-प्रदर्शन

Source : News Nation Bureau

twitter Rishi Kapoor oru adaar love priya prakash
      
Advertisment