logo-image

ऋषि कपूर पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने पर घिरे, ट्रोलर्स ने दिये ऐसे जवाब

13 अगस्त को ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और इसके तुरंत बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर लिया।

Updated on: 15 Aug 2017, 12:31 AM

नई दिल्ली:

अभिनेता ऋषि कपूर आए दिन अपने विवादित ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। जी हां, इस बार भी वह अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर घिर गए हैं। अलग-अलग इवेंट्स पर ट्वीट्स करने वाले ऋषि कपूर को ट्रोल कर लिया गया है।

13 अगस्त को ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और इसके तुरंत बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर लिया।

जहां भारत 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाता है, वहीं पा​किस्तान इससे एक दिन पहले स्वतंत्रता दिवस मनाता है। लेकिन वह 13 अगस्त को बधाई देकर एकाएक घिर गए हैं।

किसी ने कहा कि पाकिस्तान को स्वतंत्रता 14 अगस्त को मिली थी, ना कि 13 अगस्त को। कुछ लोगों ने इस बात पर बहस की कि पाकिस्तान आजाद नहीं हुआ था बल्कि उसकी स्थापना हुई थी।

और पढ़ें: SEE PICS: 'गदर: एक प्रेम कथा' के साथ बॉलीवुड के 10 मशहूर देशभक्ति डायलॉग्स