जानें क्यों, ऋषि कपूर ने गौरी खान को कहा THANK YOU!

ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर का घर सजाने के लिए शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान का शुक्रिया अदा किया है। गौरी खान एक फेमस इंटीरियर डिजायनर है।

ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर का घर सजाने के लिए शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान का शुक्रिया अदा किया है। गौरी खान एक फेमस इंटीरियर डिजायनर है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जानें क्यों, ऋषि कपूर ने गौरी खान को कहा THANK YOU!

जानें क्यों, ऋषि कपूर ने गौरी खान को कहा THANK YOU!

ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर का घर सजाने के लिए शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान का शुक्रिया अदा किया है। गौरी खान एक फेमस इंटीरियर डिजायनर है। ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि वो और उनकी पत्‍नी नीतू कपूर बेहद खुश हैं।

Advertisment

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा,''वास्‍तु' अद्भुत है! गौरी खान! आपने रणबीर को मकान को घर बना दिया, बेहद खूबसूरत काम किया। मैं और नीतू दोनों ही बेहद खुश हैं। धन्‍यवाद!'

गौरी खान इन दिनों सुजैन खान के साथ मिलकर एक्सक्लूसिव इंटीरियर प्रोजेक्ट डिजाइन करती हैं। उन्होंने डिजाइन सेल के नाम से नए इंटीरियर स्टोर की शुरुआत भी की है।

रणबीर कपूर जल्‍द ही आगामी फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' में नजर आने वाले हैं। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी हैं।

Ranbir Kapoor Rishi Kapoor
      
Advertisment