/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/20/rishi-89.jpg)
Rishi Kapoor( Photo Credit : Instagram)
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) कुछ ऐसे अभिनेताओं में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. अपने बेबाक बयान के कारण चर्चा में रहने वाले दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का एक ट्वीट इनदिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. जिसमें उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है.
अपने ट्वीट में अभिनेता ने सहकारी समितियों और बैंक घोटाले का मुद्दा उठाते हुए सरकार से दोषियों को सजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर ने बताया- संतरे को नीबू का पापा, देखिए ये मजेदार Viral Video
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा- "आज की स्थिति मुझे मेरे पिता की फिल्म 'श्री 420' की याद दिलाती है. 'धोखाधड़ी का धंधा'. वो ही हो रहा है आज? सहकारी समितियां और बैंक घोटाले. उन धोखेबाजों को पकड़ो. उन्हें सजा दो. सही लोगों को हक दो. सरकार कृपया सुनें." फिलहाल अब उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
Today’s situation reminds me of my fathers film “Shree 420” made way back in 1950/1. “Racketeering”.Wo hi ho raha hai aaj? Co-Operative Societies and Banks scandal!!!! Get those cheats. Punish them. Give the right to the rightful! Please listen government.
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 19, 2019
बता दें कि हाल ही में ऋषि कपूर अपने बीमारी का इलाज करवा कर न्यूयॉर्क से भारत लौटे हैं. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म झुठा कहीं का में देखा गया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो