/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/15/rishikapoor1-57.jpg)
ऋषि कपूर
क्रिकेट का महाकुंभ यानि विश्व कप चल रहा है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक पर बस क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है. लेकिन बारिश के कारण मैच का मजा किरकिरा हो रहा है. अब तक चार मैच बारिश के कारण धुल चुके हैं. फिलहाल अब अभिनेता ऋषि कपूर ने मैच पर हो रहे बारिश को लेकर चुटकी ली है. ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में छतरी जैसा ट्रॉफी की इमेज पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ICC विश्व कप का नया डिजाईन..
बता दें कि हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया था. वहीं रद्द हुए इस मैच को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी राय रखते हुए कहा था कि विश्व कप भारत में ही करवा लो..
The new ICC Cricket World Cup design. pic.twitter.com/kzIkR8c1Rl
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2019
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इनदिनों अपने कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क में कर रहे हैं जल्द ही वह ठीक होकर भारत लौटने वाले हैं. अब तक फिल्म व उद्योग जगत के तमाम हस्ती ऋषि से मिलने न्यूयॉर्क आए. जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई.
Source : News Nation Bureau