बारिश से परेशान होकर ऋषि कपूर ने शेयर की विश्व कप की ये नई ट्रॉफी

ऋषि कपूर इनदिनों अपने कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क में कर रहे हैं जल्द ही वह ठीक होकर भारत लौटने वाले हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बारिश से परेशान होकर ऋषि कपूर ने शेयर की विश्व कप की ये नई ट्रॉफी

ऋषि कपूर

क्रिकेट का महाकुंभ यानि विश्व कप चल रहा है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक पर बस क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है. लेकिन बारिश के कारण मैच का मजा किरकिरा हो रहा है. अब तक चार मैच बारिश के कारण धुल चुके हैं. फिलहाल अब अभिनेता ऋषि कपूर ने मैच पर हो रहे बारिश को लेकर चुटकी ली है. ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में छतरी जैसा ट्रॉफी की इमेज पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ICC विश्व कप का नया डिजाईन..

Advertisment

ये भी पढ़ें: Exclusive: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के दीवाने हैं दिनेश लाल यादव, कमरे में टंगी हैं ढेरों तस्वीरें

बता दें कि हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया था. वहीं रद्द हुए इस मैच को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी राय रखते हुए कहा था कि विश्व कप भारत में ही करवा लो..

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इनदिनों अपने कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क में कर रहे हैं जल्द ही वह ठीक होकर भारत लौटने वाले हैं. अब तक फिल्म व उद्योग जगत के तमाम हस्ती ऋषि से मिलने न्यूयॉर्क आए. जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई.

Source : News Nation Bureau

Rishi Kapoor ICC world trophy Design
      
Advertisment