बचपन में Coca Cola के मॉडल थे ऋषि कपूर, शेयर किया ये Throwback Photo

बॉलीवुड में काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार '102 नॉट आउट' में महानायक अमिताभ बच्चन संग देखा गया था. फिलहाल अब ऋषि जल्द ही सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' में नजर आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बचपन में Coca Cola के मॉडल थे ऋषि कपूर, शेयर किया ये Throwback Photo

Rishi Kapoor( Photo Credit : Twitter)

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने भाई अनिल और बोनी कपूर संग अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की है. ऋषि ने बुधवार को ट्विटर पर इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा किया जिसमें वह अनिल और बोनी संग कोका कोला का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

तस्वीर के कैप्शन में ऋषि ने लिखा, "कोका कोला का असली विज्ञापन. बोनी कपूर, आदित्य कपूर, ऋषि कपूर, टूटू शर्मा और प्यारे अनिल कपूर (खालिद मोहम्मद को फोटो खींचने का श्रेय)."

ऋषि सितंबर में ही न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज कराकर भारत लौटे हैं.

बॉलीवुड में काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार '102 नॉट आउट' में महानायक अमिताभ बच्चन संग देखा गया था. फिलहाल अब ऋषि जल्द ही सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' में नजर आएंगे.

13 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को मशहूर मलयालम फिल्मकार जीतम जोसेफ द्वारा निर्देशित करेंगे. यह फिल्म स्पैनिश थ्रिलर 'एल कूयेरपो' से प्रेरित है.

फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शवगृह से गायब हुए एक मृतदेह की तलाश रहती है. फिल्म में इमरान हाशमी के साथ ऋषि कपूर, शोभिता धुलिपाला और वेदिका जैसे कलाकार हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Boney Kapoor Coca Cola Anil Kapoor Rish Kapoor
      
Advertisment