Advertisment

रणबीर-माहिरा की वायरल फोटो पर बोले ऋषि कपूर- बेटा यंग है किसी से भी मिल सकता है

ऋषि ने कहा कि मैंने सुबह पिक्चर देखीं। इसमें मुझे कुछ हैरान करने वाला नहीं लगा। इसलिए मुझे इन सब से बाहर रखें और जिसकी ये तस्वीरें हैं, उससे बात करें।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रणबीर-माहिरा की वायरल फोटो पर बोले ऋषि कपूर- बेटा यंग है किसी से भी मिल सकता है

ऋषि कपूर (फाईल फोटो)

Advertisment

रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की वायरल तस्वीरों ने एकाएक इंटरनेट पर हलचल पैदा कर दी है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो रणबीर कपूर और माहिरा खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन न्यूयॉर्क की इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें की जा रही हैं, जिस पर रणबीर के पिता ऋषि कपूर भड़के नजर आए।

खबरों की मानें तो ऋषि ने कहा कि मैंने सुबह पिक्चर देखीं। इसमें मुझे कुछ हैरान करने वाला नहीं लगा। इसलिए मुझे इन सब से बाहर रखें और जिसकी ये तस्वीरें हैं, उससे बात करें।

इसके बाद भी ऋषि कपूर नहीं रुके उन्होंने कहा ​कि मैंने उन्हें सिर्फ टि्वटर पर देखा, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं, क्योंकि मैं सिर्फ टि्वटर पर ही हूं। इनमें ऐसा कुछ नहीं जो मैंने पहले न देखा हो या मैं न जानता हूं। रणबीर यंग स्टार हैं, वह सिंगल हैं, किसी से भी मिल सकते हैं, जिससे चाहे उससे। अब यदि लोग उनकी पर्सनल लाइफ में दखल दें तो ये ठीक नहीं। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि रणबीर युवा हैं और उनके पास किसी से भी मिलने की चॉइस है।

और पढ़ें: सनी लियोनी एड कॉन्ट्रोवर्सी: विवाद के बाद नवरात्र में कंडोम की सेल बढ़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई में रणबीर कपूर संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग के सिलसिले में न्यूयॉर्क पहुंचे थे। उसी समय माहिरा भी किसी काम से वहीं थी। इससे पहले दोनों को दुबई में एक साथ देखा गया था।

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का साल 2015 में तलाक हो गया था, उनका एक बेटा भी है। माहिरा को पाकिस्तानी टेली शो 'हमसफर' से पहचान मिली थी। वहीं किंग खान के साथ 'रईस' फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था।

और पढ़ें: राजनीति में आने की अटकलों के बीच पीएम मोदी के मुरीद हुए रजनीकांत

Source : News Nation Bureau

Mahira khan Rishi Kapoor Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment