/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/13/86-rishi.jpg)
फाइल फोटो
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपकमिंग मूवी 'बेफ्रिके' की तारीफ की है। साथ ही फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा के काम को भी सराहा। उन्होंने ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि 'बेफ्रिके' के ट्रेलर ने उन्हें 'चांदनी' फिल्म की याद दिला दी।
ऋषि कपूर ने ट्विट किया, "फिल्म 'बेफ्रिके' का ट्रेलर शानदार है। ये हॉट है और 'चांदनी' का 2016 का 'एडल्ट वर्जन' नज़र आ रहा है। खूबसूरत जगह और स्वाभावित कलाकार, मजाक, रोमांस, शरारत, मनोरंजक!!"
"Befikre". An outstanding hot trailer! Chandni ka 2016 updated "adult version". Exotic locale,natural actors, naughty,witty,funny, romantic!
— Rishi Kapoor (@chintskap) 11 October 2016
बता दें कि 'बेफ्रिके' 9 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होगी। हाल में पेरिस में ऐफिल टावर की पहली मंजिल पर बने बैंक्वेट में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इसमें रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल निभा रहे हैं। वहीं, आदित्य चोपड़ा करीब 8 साल बाद इस फिल्म के जरिए निर्देशन करने जा रहे हैं। बतौर डायरेक्टर ये आदित्य की चौथी फिल्म है।