फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार कपल ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू आजकल इटली और रोम में एक साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले ऋषि और नीतू अपने फैंस को हमेशा अपडेट भी करते रहते है। लेकिन शनिवार को नीतू ने ऋषि का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसकी वजह से आजकल वह चर्चा में हैं।
इस वीडियो में ऋषि कपूर इटली की गलियों में अपने पिता और दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 1955 में बनी फिल्म 'श्री 420' के गाने 'मेरा जूता है जापानी...' स्टाइल में घूमते नजर आ रहे हैं। इस स्टाइल को फाइनल टच देने के लिए नीतू ने बैकग्राउंड में गाने का म्यूज़िक भी बजाया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,' इटली में मेरी एडिटिंग, हाहाहा, बिल्कुल अपने पिता की तरह।'
नीतू ने अपनी और ऋषि की सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आपको बता दें कि ऋषि और नीतू पार्टीज़ हो या इवेंट्स हर जगह अक्सर साथ दिखाई देते हैं और इन दोनों को घूमने का बड़ा शौक है और अपना यह शौक वो आए दिन पूरा करते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा जल्द लाने वाली है एक और नया गाना
Source : News Nation Bureau