इटली की गलियों में राज कपूर की तरह 'आवारा' बने ऋषि, नीतू ने शेयर किया वीडियो

फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार कपल ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू आजकल इटली और रोम में एक साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार कपल ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू आजकल इटली और रोम में एक साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इटली की गलियों में राज कपूर की तरह 'आवारा' बने ऋषि, नीतू ने शेयर किया वीडियो

फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार कपल ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू आजकल इटली और रोम में एक साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले ऋषि और नीतू अपने फैंस को हमेशा अपडेट भी करते रहते है। लेकिन शनिवार को नीतू ने ऋषि का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसकी वजह से आजकल वह चर्चा में हैं।

Advertisment

इस वीडियो में ऋषि कपूर इटली की गलियों में अपने पिता और दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 1955 में बनी फिल्म 'श्री 420' के गाने 'मेरा जूता है जापानी...' स्टाइल में घूमते नजर आ रहे हैं। इस स्टाइल को फाइनल टच देने के लिए नीतू ने बैकग्राउंड में गाने का म्यूज़िक भी बजाया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,' इटली में मेरी एडिटिंग, हाहाहा, बिल्कुल अपने पिता की तरह।' 

 

My Italy edit hahahahaha 😂😂😂😂😂😂🤣 truly his father's son

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Aug 12, 2017 at 8:39am PDT

नीतू ने अपनी और ऋषि की सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आपको बता दें कि ऋषि और नीतू पार्टीज़ हो या इवेंट्स हर जगह अक्सर साथ दिखाई देते हैं और इन दोनों को घूमने का बड़ा शौक है और अपना यह शौक वो आए दिन पूरा करते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा जल्द लाने वाली है एक और नया गाना

Source : News Nation Bureau

Rishi Kapoor
      
Advertisment