/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/03/rishi-kapoor-28.jpg)
ऋषि कपूर की प्रार्थना सभा( Photo Credit : इंस्टाग्राम: rkholic_ajay_)
बॉलीवुड की जान ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)हमारे बीच नहीं रहे. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में और उनके फैन्स में गम का माहौल है. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर और उनके बेटे रणबीर ने उनके लिए प्रार्थना सभा रखी. लॉकडाउन होने की वजह से प्रेयर मीट में घर के लोग ही शामिल हुए. इस दौरान नीतू कपूर और रणबीर कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें दोनों ऋषि कपूर की तस्वीर के पास बैठे. उनके चेहर में ऋषि कपूर के जाने का ग़म साफ दिखाई दे रहा है.
इस फोटो में नीतू और रणबीर ऋषि कपूर की फूलों की चढ़ी तस्वीर के साथ बैठे हैं. रणबीर कपूर ने जहां कुर्ते के साथ संतरी रंग की पगड़ी पहनी है. वहीं नीतू सफेद सूट में नजर आ रहे हैं.
इस प्रार्थना सभा में ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी शामिल हुई. वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाई थी. दिल्ली में रहने वाली रिद्धिमा शनिवार रात वाया रोड मुंबई पहुंची. जिस दिन अंतिम संस्कार हुआ वो नहीं पहुंच पाई थी, क्योंकि वो दिल्ली में थी.
View this post on InstagramA post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on
ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उनका अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी में हुआ. लॉकडाउन होने की वजह से अंतिम संस्कार में 25 लोग ही शामिल हुए थे. जिसमें सैफ अली खान और करीना भी शामिल थे. अभिषेक बच्चन भी ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.
ऋषि कपूर 67 साल के थे और दो साल से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. 29 अप्रैल की रात सांस की तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 30 अप्रैल को सुबह उन्होंने मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में दम तोड़ दिया. ऋषि कपूर के निधन के बाद पहली बार शनिवार को उनकी पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. नीतू ने बेहद कम शब्दों में अपने दिल का हाल बयां करते हुए. उन्होंने ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'हमारी कहानी का अंत'.
Source : News Nation Bureau