फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' का फर्स्ट टीजर पोस्टर
फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' का फर्स्ट टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीटर पर शेयर किया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, वीर दास, पायल घोष और परेश रावल अहम किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म का नाम ही काफी अनोखा है, फिल्म के नाम से अनुमान लगाया जा सकता है कि दो अलग-अलग समुदाय के लोगों की शादी एक साथ होगी। यानी किसी गुजराती कि शादी किसी पंजाबी से पंजाबी स्टाइल में होगी।
फिल्म के नाम की तरह पोस्टर भी काफी अलग-सा नजर आ रहा है। पोस्टर में फिल्म के नाम के साथ लिखा है, 'लड़ो मगर प्यार से' और दो बारातियों को दिखाया गया है एक के हाथ में डांडिया है, तो दूसरे के हाथ में शराब।
ये भी पढ़ें, VIDEO: देखिये पापा शाहरूख खान से किस तरह बातचीत कर रहे हैं क्यूट अबराम
Teaser poster of #PatelKiPunjabiShaadi. Stars Rishi Kapoor, Paresh Rawal, Vir Das, Payal Ghosh. Sanjay Chhel directs. Producer: Bharat Patel pic.twitter.com/Nd31jU2wkP
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2017
साफ देखा जा सकता है कि फिल्म पंजाबी और गुजराती परिवार के रिश्तों पर आधारित होगी, जिसके बीच थोड़ी नोक-झोंक होगी। पोस्टर देख ट्रेलर का लोगों को बेसब्री से इंतजार होगा, फिल्म का डायरेक्शन संजय चहल ने किया है।
ये भी पढ़ें, वीडियो देखें जब सलमान खान, जैकी चैन और सोनू सूद ने बोला 'हिन्दी-चीनी भाई-भाई'
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us