ऋषि कपूर ने किया ट्वीट, आग ने आरके फिल्म्स से जुड़ी यादें जलाकर खाक कर दी

चेंबूर इलाके में स्थित मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई थी।

चेंबूर इलाके में स्थित मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऋषि कपूर ने किया ट्वीट, आग ने आरके फिल्म्स से जुड़ी यादें जलाकर खाक कर दी

ऋषि कपूर (फाइल फोटो)

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में लगी आग के कारण स्टूडियो में बनी फिल्मों की यादों और कॉस्ट्यूम्स की अपूरणीय क्षति पर दुख प्रकट किया।

Advertisment

स्टूडियो के संस्थापक राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'स्टूडियो तो फिर से बनाया जा सकता है, लेकिन आरके फिल्मों की यादों और कॉस्ट्यूम्स की अपूरणीय क्षति सभी के लिए दुखद है। आग ने इसे छीन लिया।'

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा को PMO से मिला लेटर, पीएम मोदी को कहा 'धन्यवाद'

चेंबूर इलाके में स्थित मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई थी। ऋषि ने ट्वीट कर कहा, 'हमने प्रतिष्ठित स्टेज-1 खो दिया है। शुक्र है कि कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ।'

आग में स्टूडियो के मुख्य शूटिंग स्थलों में से एक - डांस रियलिटी टीवी शो 'सुपर डांसर सीजन 2' का सेट जलकर खाक हो गया है। लेकिन सौभाग्य से उस वक्त शूटिंग नहीं चल रही थी।

आरके फिल्म्स ने बॉलीवुड को 'बरसात' (1949), 'अवारा' (1951), 'बूट पॉलिश' (1954), 'श्री 420' (1955) और 'जागते रहो' (1956) जैसी शानदार फिल्में दी हैं।

इसमें 'जिस देश में गंगा बहती है' (1960), 'मेरा नाम जोकर' (1970), ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया की पहली फिल्म 'बॉबी' (1973), 'सत्यम शिवम सुंदरम' (1978), 'प्रेम रोग' (1982), 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) जैसी कई फिल्में बनाई गईं।

ये भी पढ़ें: UN महासभा बैठक: न्यूयॉर्क में सुषमा स्वराज, आतंकवाद पर होगी बात

Source : IANS

Rishi Kapoor RK STUDIO
      
Advertisment